Israel-Iran Conflict Updates: मिसाइल हमले, 67 घायल, ईरान ने इजराइल पर तेज किए वार, खिड़कियों के शीशे टूटे और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 10:45 IST2025-06-16T10:45:08+5:302025-06-16T10:45:59+5:30

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: मध्य इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिससे दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान हुआ।

Israel-Iran Conflict LIVE Updates Missile attacks, 67 injured, Iran intensifies attacks on Israel, window panes broken and many apartments suffer heavy damage | Israel-Iran Conflict Updates: मिसाइल हमले, 67 घायल, ईरान ने इजराइल पर तेज किए वार, खिड़कियों के शीशे टूटे और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान

file photo

Highlights चार अलग-अलग स्थानों से बचाए गए 67 घायलों का उपचार किया जा रहा है।तनाव कम करने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आह्वान को ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहा है। 

तेल अवीवः ईरान ने इजराइल के मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए जिसमें कम से कम 67 लोग घायल हो गए। दोनों देशों के बीच संघर्ष के चौथे दिन तेल अवीव में सुबह तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं जो संभवत: इजराइल की रक्षा प्रणाली द्वारा ईरान के मिसाइल हमलों को नाकाम करने की थी। मध्य इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिससे दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान हुआ।

बचाव दल घटनास्थलों पर मौजूद हैं, हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इजराइल की आपातकालीन सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ सेवा ने कहा कि मिसाइल हमलों से प्रभावित चार अलग-अलग स्थानों से बचाए गए 67 घायलों का उपचार किया जा रहा है।

इसने कहा कि अधिकांश को हल्की चोटें आई हैं। ईरान के सरकारी टीवी की एक खबर के अनुसार ईरान ने इजराइल पर कम से कम 100 मिसाइलें दागीं जो इस बात की ओर इशारा करता है कि ईरान तनाव कम करने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आह्वान को ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहा है। 

Web Title: Israel-Iran Conflict LIVE Updates Missile attacks, 67 injured, Iran intensifies attacks on Israel, window panes broken and many apartments suffer heavy damage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे