Israel-Hamas War: हमास को रूस ने मिस्र के रास्ते पहुंचाया 27 टन खाद्यान

By आकाश चौरसिया | Published: October 19, 2023 03:29 PM2023-10-19T15:29:31+5:302023-10-19T15:42:46+5:30

इजरायल और हमास युद्ध के बीच रूस ने इजिप्ट के रास्ते गाजा को 27 टन खाद्यान भेजा है। इस बात की जानकारी खुद रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।

Israel Hamas War Russia delivered 27 tons of food grains to Hamas via Egypt | Israel-Hamas War: हमास को रूस ने मिस्र के रास्ते पहुंचाया 27 टन खाद्यान

फाइल फोटो

Highlightsरूस ने मिस्त्र के रास्ते 27 टन खाद्यान गाजा पट्टी को भेजागाजा को भेजे सामान में पूरी तरह से खाद्यान शामिल हैहमास पर हमले के लिए इससे पहले रूस ने इजरायल से रोकने के लिए कहा था

मोस्को: गाजा और इजरायल युद्ध के बीच रूस ने मिस्र की राजधानी इजिप्ट के रास्ते 27 टन खाद्यान हमास को भेजा है।  इस बात की जानकारी रूसी विदेश मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से चीनी, चावल, आटा और पास्ता शामिल हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया कि आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने इस काम को अंजाम दिया है। इतनी बड़ी मात्रा में सप्लाई के लिए इलुशिन आईएल-76 परिवहन विमान का इस्तेमाल किया। रूसी मंत्रालय के मुताबिक, मिस्र में स्थित रेड क्रिसेंट इस डिलिवरी को जरुरतमंदों तक पहुंचाएगा। 

वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल की मानें तो रूस डिप्टी मिनिस्टर इया डेनिसोव ने कहा कि स्पेशल विमान इजिप्ट के एल-अरिश एयरपोर्ट में उतार गया है। इसके साथ ही रेड क्रिसेंट को यह सामान सौंप दिया गया है।   

वहीं, इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेत्यनाहू ने कहा था कि रसियन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी फोन कॉल के जरिए बात हुई है, जिसमें राष्ट्रपति को चल रहे युद्ध के बारे में बताया। इसके अलावा कई फिलिस्तीनी अधिकारियों से भी बात की है।

नेत्यनाहू ने एक्स पर शेयर कर बताया दिया था कि इजरायल तब तक वार करेगा जब तक हमास की सेना और सरकारी क्षमताएं पूरी तरह से खत्म न हो जाएं। यह बताते चले कि हमास की ओर से बीते 7 अक्टूबर को इजरायल में 20 मिनट लगभग 5000 मिसाइले दागी गई थी, जिसके चारों ओर धुआं ही धुंआ हो गया था और इसमें बहुत सारे लोगों की मरने की खबर सामने आई थी।

वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने भी स्पष्ट शब्दों में इजरायली पीएम को कहा था कि इस तरह की खूनी लड़ाई को रोक दिया जाए।

Web Title: Israel Hamas War Russia delivered 27 tons of food grains to Hamas via Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे