मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के लिए इस्लामिक आतंकवादी जिम्मेदार : अधिकारी

By भाषा | Published: May 9, 2021 12:54 AM2021-05-09T00:54:24+5:302021-05-09T00:54:24+5:30

Islamic terrorists responsible for attack on former President of Maldives: officials | मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के लिए इस्लामिक आतंकवादी जिम्मेदार : अधिकारी

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के लिए इस्लामिक आतंकवादी जिम्मेदार : अधिकारी

माले (मालदीव), आठ मई (एपी) मालदीव के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इस सप्ताह हुए विस्फोट में इस्लामिक आतंकवादियों का हाथ था।

विस्फोट में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों में से दो को गिरफ्तार किया है।

वहीं, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि नशीद (53) की चेतना लौट आयी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि माथे, सीने, पेट की सर्जरी के कारण उन्हें कुछ समय सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में ही रखा जाएगा।

अभियोजक जनरल हुसैन शमीम ने कहा कि जांच अधिकारियों को फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना में किस इस्लामिक आतंकवादी गुट का हाथ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Islamic terrorists responsible for attack on former President of Maldives: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे