कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने इराक में मौजूद अल-असद और इरबिल एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इन दोनों एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।
अमेरिकी रक्षा अधिकारी की मानें तो सुबह के लगभग साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है। अमेरिका सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
08 Jan, 20 06:56 PM
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पश्चिम एशिया में लाखों लोगों को मिलने वाली मदद के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। नॉर्वे शरणार्थी काउंसिल (एनआरसी) ने बुधवार को यह बात कही है। एनआरसी के प्रमुख जैन इगलैंड ने एक बयान में कहा, ''पश्चिम एशिया में लाखों लोगों को मानवीय मदद की जरूरत है। इनमें से अधिकतर लोग पहले ही संकट के कारण बर्बाद या विस्थापित हो चुके हैं।'' उन्होंने चेताया, ''अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शक्तियों के बीच एक और टकराव से मदद के रास्तों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।''
08 Jan, 20 06:34 PM
अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिकों के इराकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद चीन ने सभी पक्षों से संयम बरतने की बुधवार को अपील की। चीन ने कहा कि वह तनाव की इस स्थिति को कम करने में मदद करने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में हालात बदतर हों, यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।’’ गेंग ने कहा कि चीन यथासंभव जल्द से जल्द तनाव को कम करने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाएगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य चीन ईरान का प्रमुख साझेदार है और उसके तेल का बड़ा खरीददार है। उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने हमेशा इस बात की वकालत की है कि संवाद, बातचीत और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से विवादों और मतभेदों को उचित तरीके से सुलझाया जाए।’’
08 Jan, 20 06:27 PM
ईरान की ओर से इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद बुधवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आ गई। इन घटनाक्रमों से घरेलू बाजार भी एक समय काफी टूट गए थे, लेकिन बाद में कुछ सुधार के साथ ये मामूली नुकसान में बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय करीब 400 अंक तक नीचे आ गया था। बाद में नुकसान की भरपाई हुई और अंत में सेंसेक्स 51.73 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 40,817.74 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 12,025.35 अंक पर बंद हुआ। ईरान द्वारा इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का रुख रहा। वहीं निवेश के सुरक्षित विकल्प की मांग बढ़ने से सोना और अमेरिकी सरकार के बांड में तेजी आई। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एलएंडटी में सबसे अधिक 2.19 प्रतिशत की गिरावट रही।
08 Jan, 20 05:47 PM
जर्मन विमानन कंपनी लुफ्थांसा ने बुधवार को कहा कि वह “अगली सूचना मिलने तक” ईरान और इराक के ऊपर हवाई मार्ग से अपने विमान नहीं भेजेगी। यह फैसला ईरान द्वारा इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागने के बाद लिया गया है। लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, “हम अगली सूचना मिलने तक ईरान और इराक के ऊपर हवाई मार्ग से अपने विमान नहीं भेजेंगे।”
08 Jan, 20 05:38 PM
ईरान ने दी थी अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमले की सूचना: इराक
इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उसे ईरान से ‘‘एक आधिकारिक मौखिक संदेश’’ मिला था जिसमें इराक में मौजूद अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमले की सूचना दी गई थी। कार्यालय ने कहा, ‘‘हमें ईरान इस्लामी गणराज्य से एक आधिकारिक मौखिक संदेश मिला कि कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में कार्रवाई शुरू हो गई है या थोड़ी देर में शुरू हो सकती है, और ठिकानों का ब्योरा दिए बिना कहा गया कि हमला इराक स्थित अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों तक सीमित रहेगा।’’ ईरान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए इराक स्थित अमेरिकी तथा गठबंधन सेना के ठिकानों पर 22 मिसाइलें दागीं।
08 Jan, 20 04:53 PM
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी को ‘प्रमुख आतंकी’ करार देने वाले इस्राइल के प्रधानमंत्री ने ईरान को आगाह किया है। उनके साथ ही यूरोपीय संघ और जर्मनी ने भी ईरान को हिंसा नहीं बढ़ाने की सलाह दी है। तेहरान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पहली बदले की कार्रवाई के तहत इराक में अमेरिकी नीत बलों के दो ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को आगाह किया कि अगर उसका पुराना दुश्मन ईरान हमले करता है तो इस्राइल भी जबरदस्त प्रतिघात करेगा। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये ईरानी कमांडर सुलेमानी को ‘प्रमुख आतंकवादी’ करार दिया था। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसप बोरेल ने कहा, ‘‘इराक में अमेरिका और गठबंधन बलों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे वायुसैनिक केंद्रों पर हाल ही में किये गये रॉकेट हमले टकराव बढ़ने का एक और उदाहरण हैं।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा का और बढ़ना किसी के भी हित में नहीं है। जर्मनी के रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रेम्प कारेनबाउर ने ईरानी मिसाइल हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इस हिंसा को और नहीं बढ़ने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जर्मनी मंगलवार रात को अमेरिका के रक्षा विभाग से लगातार संपर्क में रहा तथा आगे टकराव को रोकने के लिए संचार के सभी चैनल खोले जाएंगे।
08 Jan, 20 04:27 PM
तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान के ब्लैक बॉक्स मिल गये है। ईरान के खोज और बचाव दल को ये ब्लैक बॉक्स मिले हैं । ईरान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता रेजा जफरजदा ने समाचार एजेंसी आईएसएनए को बताया, ‘‘आज सुबह यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान 737 के दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं।’’
08 Jan, 20 04:10 PM
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अमीरात एयरलाइन और फ्लाईदुबई ने बुधवार को कहा कि उन्होंने परिचालन कारणों को लेकर बगदाद के लिए उड़ाने रद्द कर दी हैं। अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। अमीरात एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ जनवरी को दुबई से बगदाद के लिए अमीरात उड़ानें ई के 943 और बगदाद से दुबई के लिए ई के 944 को परिचालन कारणों को लेकर रद्द कर दिया गया है।’’ अमीरात एयरलाइन ने कहा, ‘‘हम घटनाक्रमों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं और अपने उड़ान परिचालन के बारे में संबद्ध सरकारी प्राधिकारों से करीबी संपर्क में हैं। हम जरूरत पड़ने पर और भी परिचालन बदलाव करेंगे।’’ गौरतलब है कि ईरान ने बुधवार सुबह इराक में अमेरिकी सैनिकों के दो ठिकानों पर 22 मिसाइलें दागी। ईरान ने पिछले हफ्ते बगदाद में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए यह हमला किया। बहरीन के गल्फ एयर ने शुक्रवार को बगदाद और नजफ आने जाने वाली उड़ानों को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया था। कुवैत एयरलाइन ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि सुरक्षा कारणों से नजफ के लिए उड़ानें चार हफ्तों तक निलंबित कर दी गई हैं।
08 Jan, 20 04:06 PM
इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर ईरानी हमलों के बाद वायदा कच्च तेल 1.5 % चढ़ा
वैश्विक बाजार में, वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
08 Jan, 20 04:05 PM
ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा : अमेरिका के ‘‘मुंह पर तमाचा’’ लगा
ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि इस्लामिक गणराज्य द्वारा बुधवार को इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर मिसाइलें दागे जाने से अमेरिका के ‘‘चेहरे पर तमाचा’’ लगा है। अयातुल्ला अली खमनेई ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में कहा, ‘‘कल रात, चेहरे पर एक तमाचा लगा।’’ इसके पहले उन्होंने संकल्प लिया था कि उस अमेरिकी ड्रोन हमले का बदला लिया जाएगा जिसमें ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी। ईरान ने देर रात इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं। वाशिंगटन और तेहरान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सर्वोच्च नेता ने कहा कि सुलेमानी की मौत के बाद महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि अब हमारा कर्तव्य क्या है? उन्होंने कहा, ‘‘एक महत्वपूर्ण घटना हुई है। बदला लेने का सवाल एक अलग मुद्दा है।’’ ईरानी नेता ने कहा, ‘‘इस रूप में सैन्य कार्रवाई उस मुद्दे के लिए पर्याप्त नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र में अमेरिका की भ्रष्ट उपस्थिति समाप्त होनी चाहिए।’’
08 Jan, 20 04:05 PM
एयर फ्रांस ने ईरान-ईराक के वायु क्षेत्र होकर गुजरने वाली उड़ानों को रद्द किया
विमानन कंपनी एयर फ्रांस ने बुधवार को कहा कि उसने अगले निर्देश तक ईरान और इराक के वायु क्षेत्र होकर गुजरने वाली अपनी सारी उड़ानों को रद्द कर दिया है । इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले बेस पर ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद विमानन कंपनी ने यह कदम उठाया है। एयर फ्रांस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐहतियाती तौर पर और हवाई हमले की खबरों के बाद एयर फ्रांस ने अगले निर्देश तक ईरानी और इराकी वायु क्षेत्र होकर गुजरने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है।’
08 Jan, 20 01:15 PM
इराकी सेना ने कहा, सैन्य अड्डों पर 22 मिसाइलों के हमले में कोई इराकी नहीं हुआ घायल
इराकी सेना ने बुधवार को कहा कि यहां अमेरिकी सैनिकों के दो अड्डों पर हुए हमलों में कोई इराकी घायल नहीं हुआ है। इराकी सेना कमान ने एक बयान में कहा, ‘‘ देर रात एक बजकर 45 मिनट से सवा दो बजे के बीच इराक में 22 मिसाइलें दागी गईं... 17 ऐन अल-असद एयरबेस में और पांच एरबिल शहर में दागी गई।’’ उसने कहा कि इन स्थानों का इस्तेमाल अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन करता है। सेना ने कहा, ‘‘ घायलों में इराकी बल का कोई सदस्य शामिल नहीं है।’’
08 Jan, 20 12:33 PM
एयरलाइन कंपनियां ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में सतर्कता बरतें: डीजीसीए
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें। इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में लगभग 170 यात्री सवार थे और किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने संबद्ध एयरलाइनों के साथ बैठक की और उन्हें सतर्क रहने तथा हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है।’’ इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) अमेरिका में पंजीकृत विमानों के इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर प्रतिबंध लगा चुका है। यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमलों के बाद उठाया गया।
08 Jan, 20 12:33 PM
22 मिसाइल हमलों में कोई इराकी नहीं मारा गया: इराक सेना
अमेरिकी सैनिकों के अड्डों पर किए 22 मिसाइल हमलों में कोई इराकी नहीं मारा गया : इराक सेना
08 Jan, 20 12:33 PM
कनाडा अपने सैनिकों को इराक से कुवैत भेजेगा: अधिकारी
कनाडा के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इराक में तैनात 500 कनाडाई सैनिकों को आगामी दिनों में अस्थायी तौर पर कुवैत भेज दिया जाएगा। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते तनाव और इस बीच उनकी सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल जॉनाथन वांस ने ट्विटर पर एक पत्र पोस्ट किया जो इराक में तैनात सैन्यकर्मियों के परिवारों को संबोधित था। इसमें उन्होंने अभियान को रोकने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमारे लोगों को हम अस्थायी तौर पर इराक से कुवैत भेजेंगे, ऐसा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। उनके सैनिक नाटो का हिस्सा हैं और नाटो ने वर्तमान हालात के मद्देनजर इराक में अपने प्रशिक्षण मिशन को निलंबित किया है। जर्मनी और रोमानिया समेत कई देशों ने अपने बलों को वहां से हटाने की घोषणा की है हालांकि फ्रांस ने कहा है कि इराक से सैनिक हटाने का उसका कोई इरादा नहीं है।
08 Jan, 20 11:39 AM
इराक में अमेरिकी बेस पर ईरान के मिसाइल हमले में 80 लोगों की मौत
कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है। वहीं, इसरानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में अमेरिका के 80 सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इस बातर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने इराक में मौजूद अल-असद और इरबिल एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इन दोनों एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी की मानें तो सुबह के लगभग साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है। अमेरिका सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
08 Jan, 20 10:03 AM
ईरान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 मापी गई
ईरान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर पहला झटका 5.5 का था जबकि दूसरा झटका 4.9 का आया।
08 Jan, 20 10:03 AM
तेहरान के पास एयरपोर्ट पर बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे सवार
ईरान द्वारा अमेरिकी बेस कैंप पर हमले की ख़बरों के बीच ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। जबकि ईरानी मीडिया के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हो गया है।
08 Jan, 20 09:08 AM
विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा- यह तो बस शुरुआत है
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। जरीफ ने कहा 'यूएन चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत ईरान ने आत्मरक्षा के लिए एक ठोस कदम उठाया है। अमेरिकी एयरबेस पर हमने हमला किया जिन्होंने कायराना तरीके से हमारे सैनिकों और नागरिकों को निशाना बनाया। हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन किसी तरह की आक्रामकता से अपनी सुरक्षा करेंगे।'
08 Jan, 20 08:38 AM
ये तो बस शुरूआत है: ईरान
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि हमने यह कदम अपनी सुरक्षा के लिए उठाया है। जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ही ईरान ने अमेरिकी सेना से बदला लेने की बात कही थी।
08 Jan, 20 08:28 AM
08 Jan, 20 08:26 AM
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-ऑल इस वेल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा 'ऑल इस वेल! इराक में स्थित 2 सैन्य ठिकानों पर ईरान ने मिसाइलें दागी। अब उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा है। हमारे पास दुनिया में सबसे शक्तिशाली और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना है! मैं कल सुबह बयान करूंगा।'
08 Jan, 20 08:16 AM
फारस की खाड़ी से एएफएए उड़ाने निलंबित
अमेरिकी फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एएफएए) ने क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों के बढ़ने से फारस की कड़ी में उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एएफएए ने बयान जारी कर कहा 'फारस की खाड़ी और ओमान खाड़ी में सैन्य गतिविधियां बढ़ने के कारण कुछ उड़ाने निलाम्बिल कर दी गईं हैं।
08 Jan, 20 08:10 AM
कच्चे तेल की कीमत में 4.5 फीसदी उछाल
इराक में अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाले दो एयरबेसों पर हमले की खबर के बाद तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। बाजार में कच्चे तेल की कीमत 4.5% बढ़कर 65.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। कच्चे तेल की कीमतों में तीन से पांच प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि से देश का निर्यात कारोबार प्रभावित होगा।