ईरान अब तक के सबसे उच्च स्तर पर यूरेनियम संवर्द्धन करेगा : परमाणु वार्ताकार
By भाषा | Updated: April 13, 2021 19:51 IST2021-04-13T19:51:24+5:302021-04-13T19:51:24+5:30

ईरान अब तक के सबसे उच्च स्तर पर यूरेनियम संवर्द्धन करेगा : परमाणु वार्ताकार
दुबई, 13 अप्रैल (एपी) नातांज परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद ईरान ने कहा है कि वह 60 प्रतिशत शुद्धता तक यूरेनियम संवर्द्धन शुरू करेगा। परमाणु मामलों पर ईरान के प्रमुख वार्ताकार ने इस बारे में बताया।
वार्ताकार अब्बास अरगची ने वियना में मंगलवार को इसकी घोषणा की। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने अरगची के हवाले से यह जानकारी दी है।
हथियार बनाने के लिए ईरान 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्द्धन कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ईरान के सरकारी टेलीविजन की अंग्रेजी इकाई ‘प्रेस टीवी’ ने कहा है कि आईएईए को इस कदम के बारे में अवगत करा दिया गया है। संयंत्र में संवर्द्धन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी।
लोक प्रसारक ने वार्ताकार अरगची के हवाले से बताया है कि ईरान नातांज संयंत्र में 1,000 सेंट्रीफ्यूज बनाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।