ईरान ने पूर्व सड़क मंत्री को अपनी परमाणु एजेंसी का प्रमुख बनाया

By भाषा | Published: August 29, 2021 06:38 PM2021-08-29T18:38:31+5:302021-08-29T18:38:31+5:30

Iran appoints former road minister as head of its nuclear agency | ईरान ने पूर्व सड़क मंत्री को अपनी परमाणु एजेंसी का प्रमुख बनाया

ईरान ने पूर्व सड़क मंत्री को अपनी परमाणु एजेंसी का प्रमुख बनाया

तेहरान, 29 अगस्त (एपी) ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी ने रविवार को मोहम्मद इस्लामी को देश के परमाणु विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया। उन्होंने देश के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक को हटाकर पूर्व मंत्री को यह जिम्मेदारी दी है जिन्हें परमाणु ऊर्जा का कोई अनुभव नहीं है लेकिन उनका रक्षा मंत्रालय से संबंध रहा है। इस्लामी (64 वर्ष) पेशे से सिविल इंजीनियर रहे हैं और पूर्व में देश के सड़क नेटवर्क का कामकाज देख चुके हैं। अब वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम की देखरेख करेंगे और कई उप राष्ट्रपतियों में से एक उपराष्ट्रपति के तौर पर कार्य करेंगे। उन्होंने अमेरिका में शिक्षित वैज्ञानिक अली अकबर सालेही का स्थान लिया हैं जिन्होंने वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से वर्ष 2015 में विश्व शक्तियों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौता हो सका। गौरतलब है कि अपेक्षाकृत मध्यमार्गी पूर्व राष्ट्रपति हसन रुहानी के कार्यकाल में इस्लामी ने परिवहन और शहरी विकास मंत्री की भूमिका निभाई थी। मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले इस्लामी ने वर्षों तक ईरान के सैन्य उद्योग में बतौर उप रक्षामंत्री काम किया और उनके जिम्मे रक्षा अनुसंधान और उद्योग था। इस्लामी ने डेट्रॉयट स्थित मिशिगन विश्वविद्यालय और ओहायो स्थित टोलेडे विश्वविद्यालय से सिविल इजीनियरिंग में उपाधि प्राप्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran appoints former road minister as head of its nuclear agency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DetroitIranईरान