ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से जुड़े नस्लीय वीडियो के मामले में दो लोगों के खिलाफ जांच

By भाषा | Updated: June 9, 2021 21:23 IST2021-06-09T21:23:17+5:302021-06-09T21:23:17+5:30

Investigation against two people in the case of racial video related to British Minister Priti Patel | ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से जुड़े नस्लीय वीडियो के मामले में दो लोगों के खिलाफ जांच

ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से जुड़े नस्लीय वीडियो के मामले में दो लोगों के खिलाफ जांच

लंदन, नौ जून ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया वीडियो के संबंध में दो लोगों पर बुधवार को आपत्तिजनक संदेश भेजने के मामले में जांच शुरू की गयी।

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा कि 28 वर्षीय जैक हैंडरसन और 26 साल के रॉबर्ट कमिंग पर इस साल जनवरी में भारतीय मूल की 49 वर्षीय कैबिनेट मंत्री पटेल पर निशाना साधकर बनाये गये वीडियो के बारे में शिकायत होने पर मामला दर्ज किया गया।

दोनों को 29 मई को अदालत में तलब किया गया था और अब उन्हें 29 जून को इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड रीजन में नॉटिंघमशायर की मैन्सफील्ड मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होना है।

अधिकारी जैनी स्मिथ ने कहा, ‘‘गृह मंत्री प्रीति पटेल पर निशाना साधकर वीडियो बनाने और जनवरी 2021 में सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में शिकायतों के बाद सीपीएस ने नॉटिंघमशायर पुलिस को दोनों आरोपियों पर बेहद आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप दर्ज करने को अधिकृत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation against two people in the case of racial video related to British Minister Priti Patel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे