इंडोनेशियाई नौसेना ने 53 सवारों के साथ अपनी पनडुब्बी के डूबने की घोषणा की

By भाषा | Published: April 25, 2021 09:28 AM2021-04-25T09:28:09+5:302021-04-25T09:28:09+5:30

Indonesian Navy announces sinking of its submarine with 53 riders | इंडोनेशियाई नौसेना ने 53 सवारों के साथ अपनी पनडुब्बी के डूबने की घोषणा की

इंडोनेशियाई नौसेना ने 53 सवारों के साथ अपनी पनडुब्बी के डूबने की घोषणा की

बन्युवांगी (इंडोनेशिया), 25 अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया की नौसेना ने अपनी लापता पनडुब्बी के डूबने की घोषणा की है जिससे उसमें सवार चालक दल के 53 सदस्यों में से किसी के जिंदा बचे होने की उम्मीद खत्म हो गई है।

सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने बताया कि बाली द्वीप के जिस तट पर बुधवार को आखिरी बार पनडुब्बी देखी गई थी, उस स्थान के समीप तेल के साथ-साथ मलबा मिलना इस बात का स्पष्ट सबूत है कि केआरआई नंग्गाला 402 डूब गई। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पहले पनडुब्बी के लापता होने की सूचना दी थी।

नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल युदो मारगोनो ने बाली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर यह विस्फोट होता तो उसके टुकड़े पाए जाते। अगर विस्फोट होता तो सोनार में इसकी आवाज सुनी जाती।’’

नौसेना ने पहले कहा था कि उसे लगता है कि पनडुब्बी 600-700 मीटर की गहराई तक डूब गई।

मारगोनो ने कहा, ‘‘प्रमाणिक सबूत मिलने से अब हमें लगता है कि पनडुब्बी डूब गई।’’ उन्होंने बताया कि अब तक कोई शव नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indonesian Navy announces sinking of its submarine with 53 riders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे