आयरलैंडः भारतीय मूल के लियो वराडकर ने रचा इतिहास, दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2022 10:23 PM2022-12-17T22:23:00+5:302022-12-17T22:23:46+5:30

आयरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वराडकर की नियुक्ति की पुष्टि की गई।

Indian-origin Dr Leo Varadkar return Ireland PM second term Ireland between 2017 and 2020 pm narendra modi  | आयरलैंडः भारतीय मूल के लियो वराडकर ने रचा इतिहास, दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

वर्ष 2017 से 2020 के बीच आयरलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Highlightsआयरलैंड में साल 2020 में आम चुनाव हुए थे।‘फिने गाइल’ के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के पश्चात मार्टिन देश के प्रधानमंत्री बने थे। वर्ष 2017 से 2020 के बीच आयरलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

लंदनः आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वराडकर शनिवार को दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आयरलैंड की संसद के निचले सदन ‘डेल’ के विशेष सत्र के दौरान सांसदों ने माइकल मार्टिन की जगह लेने के लिए मतदान के जरिए वराडकर के नाम को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। 

आयरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वराडकर की नियुक्ति की पुष्टि की गई। आयरलैंड में साल 2020 में आम चुनाव हुए थे, जिसके बाद मार्टिन अपनी पार्टी ‘फिएना फेल’ और वराडकर की पार्टी ‘फिने गाइल’ के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के पश्चात मार्टिन देश के प्रधानमंत्री बने थे।

इस समझौते के तहत तय हुआ था कि पांच साल के कार्यकाल के शुरुआती ढाई साल में मार्टिन देश के प्रधानमंत्री और वराडकर उप प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद दोनों एक दूसरे की जगह लेंगे। मार्टिन (61) ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया।

वराडकर (43) इससे पहले वर्ष 2017 से 2020 के बीच आयरलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह देश के सबसे युवा और ‘गे’ प्रधानमंत्री बने थे। वराडकर की मां का संबंध आयरलैंड, जबकि पिता का ताल्लुक भारत से है। वह आयरलैंड के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 

Web Title: Indian-origin Dr Leo Varadkar return Ireland PM second term Ireland between 2017 and 2020 pm narendra modi 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे