यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए पोलैंड में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को बताए बाहर निकलने के रास्ते
By मनाली रस्तोगी | Published: March 2, 2022 10:02 AM2022-03-02T10:02:07+5:302022-03-02T10:02:54+5:30
पोलैंड के वारसॉ स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सलाह जारी की है। इस एडवाइजरी में दूतावास ने नागरिकों को भीड़भाड़ वाली शेहिनी-मेड्यका सीमा से बचने और पोलैंड में त्वरित प्रवेश के लिए बुडोमिर्ज़ सीमा पर पहुंचने के लिए कहा है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए पोलैंड में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को बताए बाहर निकलने के रास्ते
वारसॉ: पोलैंड के वारसॉ स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सलाह जारी की है, जिसमें नागरिकों को भीड़भाड़ वाली शेहिनी-मेड्यका सीमा से बचने और पोलैंड में त्वरित प्रवेश के लिए बुडोमिर्ज़ सीमा पर पहुंचने के लिए कहा गया है। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा, "पश्चिमी यूक्रेन और ल्वीव व टेरनोपिल में मौजूद भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द बुडोमिर्ज़ सीमा चेक-पॉइंट पर पहुंचे ताकि वो पोलैंड में एंट्री कर सकें।"
Urgent advisory to Indian nationals in Ukraine@MEAIndia@opganga@IndiainUkrainepic.twitter.com/5TWmb93Lbw
— India in Poland and Lithuania (@IndiainPoland) March 1, 2022
एडवाइजरी में ये भी कहा गया, "वैकल्पिक रूप से उन्हें हंगरी या रोमानिया के माध्यम से पारगमन के लिए दक्षिण की यात्रा करने की सलाह दी गई है। वो शेहिनी-मेड्यका सीमा पार करने से बच सकते हैं, जहां भीड़भाड़ जारी है। पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को मेड्यका और बुडोमिर्ज़ सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है जो यूक्रेन से आने वाले भारतीयों को रिसीव कर रहे हैं और उन्हें भारत की यात्रा में मदद कर रहे हैं।"
एडवाइजरी में ये भी कहा गया है, "जो लोग किसी अन्य सीमा पार से पोलैंड में प्रवेश करते हैं, जहां भारतीय अधिकारी तैनात नहीं हैं, वे कृपया सीधे होटल प्रेज़ीडेन्की, उल की यात्रा कर सकते हैं। रेज़ज़ो में पॉडविस्लोक्ज़ 48 जहां ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और यहां से भारत के लिए ऑपरेशन गंगा उड़ानें नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा भारतीय छात्रों के पास इसके लिए धन नहीं होने की स्थिति में दूतावास द्वारा होटल में परिवहन शुल्क का भुगतान किया जाएगा।"