कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक को तीन साल कैद की सजा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 08:41 IST2021-03-18T08:41:54+5:302021-03-18T08:41:54+5:30

Indian citizen sentenced to three years imprisonment in call center fraud case | कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक को तीन साल कैद की सजा

कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक को तीन साल कैद की सजा

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 18 मार्च कॉल सेंटर धोखाधड़ी के एक मामले में भारत के एक नागरिक को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। एक अमेरिकी अटॉर्नी ने यह जानकारी दी।

गुड़गांव के निवासी 29 वर्षीय साहिल नारंग को अमेरिका में मई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत के दस्तावेजों में नारंग को अमेरिकी नागरिकों खासकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए ऑनलाइन टेलीमार्केटिंग योजनाएं चलाने वाले मुख्य आरोपियों में से एक माना गया था।

कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी रिचर्ड बी मायरय ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में नारंग ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। बुधवार को उसे 36 महीने के लिए संघीय जेल भेज दिया गया। इसके बाद तीन वर्ष तक उस पर निगाह रखी जाएगी।

अदालत में पेश जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त, 2019 से 1 मई, 2019 के बीच नारंग ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी योजनाओं की आड़ में हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें करीब 15 लाख से लेकर 30 लाख डॉलर तक की चपत लगाई।

एफबीआई जांच के मुताबिक नौ महीने की अवधि में नारंग ने प्रतिदिन औसतन 70 से अधिक फोन कॉल को कॉल सेंटरों को हस्तांतरित किया और ऐसा अनुमान है कि उसकी धोखाधड़ी वाली योजनाएं 30 फीसदी तक सफल रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen sentenced to three years imprisonment in call center fraud case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे