जानें क्यों मोदी सरकार ने ब्रिटिश सांसद को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया वापस?
By स्वाति सिंह | Updated: February 17, 2020 16:16 IST2020-02-17T16:16:09+5:302020-02-17T16:16:09+5:30
डेबी अब्राहम लगातार भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने कई कई ट्वीट कर मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए हैं।

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं।
ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम को भारत आने से रोका गया है। सोमवार को डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। इस मामले में ब्रिटिश सांसद ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
ब्रिटिश सांसद ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष डेबी अब्राहम सोमवार सुबह करीब 8:50 पर जब डेबी अब्राहम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां उन्हें बताया गया कि उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया है। जबकि, ये वीजा अक्टूबर 2020 तक मान्य था।
वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक ब्रिटिश सांसद ने कहा, 'हर किसी की तरह मैंने भी ई-वीज़ा के साथ डॉक्यूमेंट दिखाए, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मना कर दिया। मुझे बताया गया कि मेरा वीजा कैंसिल हो गया है और वो मेरा पासपोर्ट लेकर कुछ देर के लिए चले गए।' हालांकि, इस विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि ब्रिटिश सांसद का ई-वीज़ा पहले ही कैंसिल कर दिया गया था और उन्हें इस बारे में सूचना भी दी गई थी। जब वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आईं तो उनके पास वीज़ा नहीं था।
डेबी अब्राहम ने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी भारतीय रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी, मेरे साथ हिंदुस्तानी स्टाफ मेंबर भी थे। मैंने राजनीतिक आवाज सिर्फ ह्यूमन राइट्स के लिए उठाई। मैं अपनी सरकार के खिलाफ इस मसले पर सवाल उठाती रहूंगी।’
British MP @Debbie_abrahams says she has been denied entry into India this morning despite having a valid visa. Ms Abrahams chairs the All Party Parliamentary Group for Kashmir and has been critical of the GOI’s move to revoke Article 370. Statement below: pic.twitter.com/Y6MSPjLNJX
— Nidhi Razdan (@Nidhi) February 17, 2020
In response to some of the comments I was planning to visit Indian family in Dehli accompanied by my Indian aide. I became a politician to promote social justice & human rights FOR ALL. I will continue to challenge my own Government & others while injustice & abuse is unchecked https://t.co/YvCOPDmfeB
— Debbie Abrahams (@Debbie_abrahams) February 17, 2020
बता दें कि डेबी अब्राहम लगातार भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने कई कई ट्वीट कर मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि अभी तक दो दौरे पर यूरोपियन यूनियन के कई सांसद जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। वहीं, भारत की राजनीतिक पार्टियों ने EU सांसदों के दौरे पर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि स्थानीय सांसदों की बजाय विदेशी लोगों को कश्मीर भेजा जा रहा है।