'भारत फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक करेगा', खौफ से पाकिस्‍तान ने सेना के लिए जारी किया हाई अलर्ट, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

By स्वाति सिंह | Published: December 10, 2020 01:13 PM2020-12-10T13:13:40+5:302020-12-10T13:22:52+5:30

पाकिस्तान ने भारत की सीमा पर तैनात सैनिकों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत किसानों के प्रदर्शन से ध्यान बटाने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।

India can do surgical strike anytime, Pakistani Army Put On High Alert claims: Pakistan media | 'भारत फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक करेगा', खौफ से पाकिस्‍तान ने सेना के लिए जारी किया हाई अलर्ट, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

भारत एक बार फिर आंतरिक और बाहरी दबावों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ झूठा सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी में है।

Highlightsपाकिस्तान को बार फिर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है।पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है।

कराची: पाकिस्तान को बार फिर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। इसे देखते हुए सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। इस बात का खुलासा पाकिस्तान की मीडिया जियो न्यूज ने किया है। जियो न्यूज ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि भारत एक बार फिर आंतरिक और बाहरी दबावों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ झूठा सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी में है।

इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी मीडिया ने अपना डर दिखाते हुए लिखा है कि लद्दाख और डोकलाम में मिली 'हार' को छिपाने के लिए भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) और भारत-पाकिस्तान वर्किंग बाउंड्री पर हमले की तैयारी कर रहा है। हमले की संभावना के कारण पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत ऐसा अपनी आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए कर सकता है।

वहीं, 'डॉन ने अपनी प्रॉपेगेंडा रिपोर्ट में कहा है कि भारत ऐसी कार्रवाई कई मुद्दों से दुनिया का ध्‍यान भटकाने के लिए कर सकता है। पाकिस्‍तानी अखबार ने अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार, किसान आंदोलन, कश्‍मीर मुद्दा जैसे वही घिसे-पुटे मुद्दे गिनाकर अपनी रिपोर्ट को बल दिया है, मगह सेना ने इसे पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया है।

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को खुफिया इनपुट मिले हैं कि नए कृषि कानूनों पर किसानों के प्रदर्शन से ध्यान हटाने एवं आंदोलन को कमजोर करने के लिए भारत सरकार सीमा पर बड़ी कार्रवाई अथवा सर्जिकल स्ट्राइक के लिए के लिए आगे बढ़ सकती है। रिपोर्ट में विश्वनीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात पाकिस्तानी सेना को भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है। नाम उजागर न करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि भारत की तरफ से होने वाली किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: India can do surgical strike anytime, Pakistani Army Put On High Alert claims: Pakistan media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे