नेपाल को कोविड रोधी टीके उपलबध कराएं भारत और चीन : विद्या देवी भंडारी
By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:09 IST2021-05-26T20:09:57+5:302021-05-26T20:09:57+5:30

नेपाल को कोविड रोधी टीके उपलबध कराएं भारत और चीन : विद्या देवी भंडारी
काठमांडू, 26 मई नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने अपने भारतीय और चीनी समकक्षों से अपील की है कि वे उनके देश को निर्बाध रूप से कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराएं।
हिमालयन टाइम्स के अनुसार भंडारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मामले में नेपाल की मदद करने का आग्रह किया है।
इसने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद से राजनयिक चैनल के माध्यम से संपर्क किया और टीके उपलब्ध कराने की पहल करने का आग्रह किया।
भंडारी ने भारत की ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल और ‘कोवैक्स’ सुविधा के तहत टीके उपलब्ध कराने के लिए भारत का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
नेपाल को दो जनवरी को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से टीके की दस लाख खुराक मिली थीं। इसे सात मार्च को ‘कोवैक्स’ सुविधा के तहत भी कोविशील्ड टीके की 3,48,000 खुराक मिली थीं।
भंडारी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फोन पर बात की और कहा कि नेपाल अपने लोगों के लिए चीन निर्मित टीके खरीदने को उत्सुक है।
उन्होंने अपील की कि चीन सरकार खरीद के लिए जल्द से जल्द टीके उपलब्ध कराए।
चीन अब तक नेपाल को कोविड रोधी टीके की आठ लाख खुराक उपलब्ध करा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।