दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव पर बोला अमेरिका, उसके लिए भारत है बड़ी प्राथमिकता 

By भाषा | Published: July 18, 2018 01:04 PM2018-07-18T13:04:00+5:302018-07-18T13:04:00+5:30

दक्षिण एशिया मामलों के कार्यवाहक सहायक उप विदेश मंत्री टॉम वाजदा ने कहा कि भारत, विश्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है जिसके बारे में ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह अमेरिका के लिए फायदेमंद है। 

India a huge priority for america says Top diplomat | दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव पर बोला अमेरिका, उसके लिए भारत है बड़ी प्राथमिकता 

दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव पर बोला अमेरिका, उसके लिए भारत है बड़ी प्राथमिकता 

वाशिंगटन, 18 जुलाईः अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक का कहना है कि अमेरिका के लिए भारत एक 'बड़ी प्राथमिकता' बना हुआ है और यह विश्व में 'अच्छाई लाने वाली एक ताकत' है। राजनयिक का यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के संबंधों में कुछ तनाव देखने को मिल रहा है। 

दक्षिण एशिया मामलों के कार्यवाहक सहायक उप विदेश मंत्री टॉम वाजदा ने कहा कि भारत, विश्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है जिसके बारे में ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह अमेरिका के लिए फायदेमंद है। 

वाजदा ने इंडियासपोरा की फिलानथ्रोपी समिट में संबोधन में कहा, 'मेरा मानना है कि मैं यहां बेशक यह पुष्टि कर सकता हूं कि अमेरिका के लिए भारत बड़ी प्राथमिकता बना हुआ है।' भारत-अमेरिका संबंधों में हाल में आए बदलाव के बारे में पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। इनमें भारत पर प्रतिबंध लगाने का अंदेशा, 2+2 वार्ता का स्थगन और दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क के मुद्दे शामिल थे। 

वाजदा ने कहा, 'असल में अगर आप इस प्रशासन की कुछ रणनीतियों को देखें, चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति हो, राष्ट्रीय रक्षा और भारत प्रशांत रणनीति हो, सभी को एक ही धागे में पिरोया गया है। यह डोर वह महत्त्वपूर्ण भूमिका है जिसे क्षेत्र में और विश्व में भारत के लिए अमेरिका महसूस करता है और भारत के साथ करीबी साझेदारी रखने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है, और इससे भी अधिक असल में भारत के विकास को आगे बढ़ाना चाहता है।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: India a huge priority for america says Top diplomat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे