गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर का उद्घाटन

By भाषा | Published: January 26, 2021 09:24 PM2021-01-26T21:24:12+5:302021-01-26T21:24:12+5:30

Inauguration of a joint tour between Gandhi's Sabarmati Ashram and the home of the founder of Israel | गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर का उद्घाटन

गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर का उद्घाटन

स्दे बोकेर (इजराइल), 26 जनवरी इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के प्रथम प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियोन के यहां नेगेव रेगिस्तान में स्थित घर के बीच एक संयुक्त वर्चुअल टूर का उद्घाटन किया।

यह कदम दोनों देशों के संस्थापकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करने के लिए उठाया गया है।

इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘फरवरी 2021 से शुरू होने वाला मासिक वर्चुअल टूर दोनों देशों के संस्थापक जनकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनकी प्रेरणा, अपने लोगों और विश्व के भविष्य के लिए उनके विजन और उनके कपड़ों जैसी उनकी जीवनशैली की प्रतीकात्मकता को समझने में मदद करेगा।’’

उल्लेखनीय है कि बेल गुरियोन महात्मा गांधी के बड़े प्रशंसक थे और अपने कमरे में उनकी तस्वीर रखते थे।

संयुक्त वर्चुअल टूर इजराइल में भारतीय दूतावास की मदद से बेन गुरियोन हेरिटेज इंस्टिट्यूट और साबरमती आश्रम ट्रस्ट की पहल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of a joint tour between Gandhi's Sabarmati Ashram and the home of the founder of Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे