अफगानिस्तान का बुरा हुआ हाल, 10 लाख बच्चे कुपोषण से मरने के कगार पर, यूनिसेफ ने दी चेतावनी- 30 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2022 02:57 PM2022-02-10T14:57:58+5:302022-02-10T18:57:32+5:30

यूनिसेफ अफगानिस्तान ने ट्वीट कर कहा, बच्चे गंभीर कुपोषण से मर सकते हैं। UNICEFAfg बच्चों को उनके ठीक होने में सहायता के लिए उच्च ऊर्जा मूंगफली का पेस्ट प्रदान कर रहा है।

in afghanistan one million children on the verge of dying of malnutrition UNICEF warn 4 million children suffer | अफगानिस्तान का बुरा हुआ हाल, 10 लाख बच्चे कुपोषण से मरने के कगार पर, यूनिसेफ ने दी चेतावनी- 30 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित

अफगानिस्तान का बुरा हुआ हाल, 10 लाख बच्चे कुपोषण से मरने के कगार पर, यूनिसेफ ने दी चेतावनी- 30 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित

Highlightsअफगानिस्तान में 40 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण से पीड़ितयूनिसेफ ने कहा कि तुरंत कुछ कदम उठाए नहीं गए तो 10 लाख बच्चे मर सकते हैंये संकट अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उत्तपन्न हुई है

काबुल: अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो 10 लाख अफगान बच्चे गंभीर तीव्र कुपोषण से मर सकते हैं। यूनिसेफ अफगानिस्तान ने ट्वीट कर कहा, बच्चे गंभीर कुपोषण से मर सकते हैं। UNICEFAfg बच्चों को उनके ठीक होने में सहायता के लिए उच्च ऊर्जा मूंगफली का पेस्ट प्रदान कर रहा है।

यूनिसेफ अफगानिस्तान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हाल ही में पतले दस्त से उबरने के बाद दो साल की सोरिया अस्पताल में दोबारा भर्ती की गई है। उसकी मां पिछले 2 सप्ताह से सोरिया के ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुपोषण से प्रभावित बच्चों की बढ़ती संख्या के बावजूद सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में कोई भी कुपोषण देखभाल केंद्र सक्रिय नहीं है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या लगभग 3.2 मिलियन है।

अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति काफी खराब हो गई है क्योंकि तालिबान ने पिछले साल अगस्त के मध्य में काबुल पर कब्जा कर लिया था। विदेशी सहायता के निलंबन, अफगान सरकार की संपत्ति को फ्रीज करने और तालिबान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से वहां की स्थिति काफी खराब हो चली है। पहले से ही उच्च गरीबी के स्तर से पीड़ित देश को पूर्ण विकसित आर्थिक संकट में डाल दिया है।

Web Title: in afghanistan one million children on the verge of dying of malnutrition UNICEF warn 4 million children suffer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे