पाक पीएम इमरान खान बोले- पाकिस्तान में है सिखों का सबसे पवित्र स्थल

By भाषा | Published: February 11, 2019 02:05 AM2019-02-11T02:05:29+5:302019-02-11T02:05:29+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले गलियारे की नींव रखी थी।

Imran Khan says pakistan have mecca medina for sikh | पाक पीएम इमरान खान बोले- पाकिस्तान में है सिखों का सबसे पवित्र स्थल

पाक पीएम इमरान खान बोले- पाकिस्तान में है सिखों का सबसे पवित्र स्थल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यूएई में कहा कि उनके मुल्क में सिखों का अत्यंत पवित्र स्थान हैं और देश अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उन स्थलों को खोल रहा है।

खान ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले गलियारे की नींव रखी थी। दरबार साहिब में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त बिताया था।

खान यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिये संयुक्त अरब अमीरात की एक दिन की यात्रा पर आये हैं।

खान ने कहा, ‘‘ हमारे पास सिखों का पवित्र स्थल है... और हम सिखों के लिए उन स्थलों को खोल रहे हैं।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने कहा कि हमने अपने वीजा व्यवस्था को खोल दिया है। पहली बार 70 देशों के लोग पाकिस्तान आकर हवाई अड्डे से वीजा ले सकते हैं।

Web Title: Imran Khan says pakistan have mecca medina for sikh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे