लाहौर में धारा 144 लगने पर इमरान खान ने अपनी रैली को किया स्थगित, कहा- जारी है सभी सार्वजनिक गतिविधियां..केवल हमारे लिए प्रतिबंध

By भाषा | Published: March 13, 2023 07:48 AM2023-03-13T07:48:29+5:302023-03-13T07:57:22+5:30

लाहौर में धारा 144 लगने पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा है कि "ऐसा लगता है कि धारा 144 फिर से पूरी तरह से पीटीआई के चुनाव अभियान पर अवैध रूप से लगायी गई है क्योंकि अन्य सभी सार्वजनिक गतिविधियां लाहौर में चल रही हैं। केवल ज़मान पार्क को कंटेनर और भारी पुलिस दल से घेर लिया गया है।"

Imran Khan postpones his rally after Section 144 is imposed Lahore says All public activities going on Only restrictions for us | लाहौर में धारा 144 लगने पर इमरान खान ने अपनी रैली को किया स्थगित, कहा- जारी है सभी सार्वजनिक गतिविधियां..केवल हमारे लिए प्रतिबंध

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Next
Highlightsलाहौर में धारा 144 लगने के बाद इमरान खान ने अपनी रैली स्थगित कर दी है।ऐसे में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि इलाके में सभी सार्वजनिक गतिविधियां जारी है, केवली हमारे लिए प्रतिबंध लगाए गए है। इमरान खान के सवालों पर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने ट्वीट कर सफाई भी दी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पंजाब की कार्यवाहक सरकार द्वारा प्रांतीय राजधानी में जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद लाहौर में अपनी पार्टी की प्रस्तावित चुनावी रैली स्थगित कर दी है। 

आपको बता दें कि खान ने शनिवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में घोषणा की थी कि वह रविवार को लाहौर में एक चुनाव अभियान रैली का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में आयोजित इस रैली में शामिल होने का आग्रह भी किया था। 

इमरान खान द्वारा रैली की घोषणा के बाद लगाया गया धारा 144

‘डॉन’ अखबार के अनुसार, उनकी घोषणा के तुरंत बाद, स्थानीय प्रशासन ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी और शहर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट मैच के मद्देनजर चिंताओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 

गौरतलब है कि खान की पार्टी ने सरकार के कदम के खिलाफ निर्वाचन आयोग के कार्यालयों और अदालतों का रुख किया और कहा कि धारा 144 को लागू करने को अमान्य घोषित किया जाना चाहिए। बाद में, खान ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए रैली स्थगित कर दी है। 

धारा 144 लगने पर क्यो बोले इमरान खान

मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि ‘‘ऐसा लगता है कि धारा 144 फिर से पूरी तरह से पीटीआई के चुनाव अभियान पर अवैध रूप से लगायी गई है क्योंकि अन्य सभी सार्वजनिक गतिविधियां लाहौर में चल रही हैं। केवल ज़मान पार्क को कंटेनर और भारी पुलिस दल से घेर लिया गया है। 

पूर्व पीएम ने आगे कहा है कि ‘‘ऐसा लगता है कि 8 मार्च की तरह, पंजाब के मुख्यमंत्री पुलिस संघर्ष भड़का कर इसका इस्तेमाल पीटीआई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ और अधिक प्राथमिक दर्ज करने के लिए करना चाहते हैं ताकि अंतत: चुनाव स्थगित किया जा सके।’’ 

मामले में पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने क्या कहा है

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से ‘‘इस जाल में नहीं फंसने को कहा’’ है। हालांकि, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि शहर में राजनीतिक गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "सभी राजनीतिक दलों को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति है।" 
 

Web Title: Imran Khan postpones his rally after Section 144 is imposed Lahore says All public activities going on Only restrictions for us

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे