पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने संसद के कर्मचारी से वेस्टकोट लेकर खिंचाई आईकार्ड के लिए फोटो

By भाषा | Published: August 13, 2018 07:25 PM2018-08-13T19:25:55+5:302018-08-13T19:25:55+5:30

सोमवार (13 अगस्त) को भावी प्रधानमंत्री इमरान खान समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज नेशनल असेंबली में शपथ ली।

imran khan borrowed waistcoat from national assembly for id card | पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने संसद के कर्मचारी से वेस्टकोट लेकर खिंचाई आईकार्ड के लिए फोटो

पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने संसद के कर्मचारी से वेस्टकोट लेकर खिंचाई आईकार्ड के लिए फोटो

इस्लामाबाद, 13 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली के एक कर्मचारी का बंडी लेकर आज अपने संसदीय पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचवाया। खान (65) नेशनल असेंबली के नये सत्र के लिए सफेद रंग के पायजामा-कुर्ता में संसद पहुंचें।

उर्दू समाचार पत्र ‘जंग’ की खबर के मुताबिक खान ने सबसे पहले संसद के लिए पंजीकरण कराया। उसके बाद एक कर्मचारी से बंडी लेकर उन्होंने पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचाया। अखबार की खबर में कहा गया है कि एनए के एक कर्मचारी ने अपनी बंडी निकाली और उसे खान को दिया। कर्मी ने खान को बंडी पहनने में भी मदद की।

इसके बाद एक स्टूल पर बैठकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने फोटो खिंचाया। खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी से भी हाथ मिलाया, जो नेशनल असेंबली के अपने पहले कार्यकाल के लिए संसद में प्रवेश कर रहे थे।

सोमवार (13 अगस्त) को भावी प्रधानमंत्री इमरान खान समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज नेशनल असेंबली में शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष एयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में नेताओं को शपथ दिलाई जिसके बाद 15वीं नेशनल असेंबली के पहले सत्र का समापन हुआ। 329 सदस्यों ने एक रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर किए।

जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद नेशनल असेंबली का सत्र 15 अगस्त को सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सोमवार सुबह दस बजे संसद भवन में निचले सदन नेशनल असेंबली का पहला सत्र बुलाया था। इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के 19 दिन बाद संसद सत्र बुलाया गया।

पीटीआई प्रमुख खान तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी तथा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली समेत अन्य प्रतिष्ठित नेताओं ने भी शपथ ग्रहण की। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, पीटीआई प्रमुख ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और बिलावल के साथ तस्वीर खिंचवाई। अध्यक्ष ने घोषणा की कि नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 15 अगस्त को होगा।

Web Title: imran khan borrowed waistcoat from national assembly for id card

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे