पाकिस्तानः इमरान ने कश्मीर के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने अपील की, पत्रकारों और विपक्षी नेताओं ने लताड़ा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 08:23 AM2019-08-30T08:23:51+5:302019-08-30T08:27:33+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के विपक्ष का ही साथ नहीं मिल रहा है। कश्मीर मुद्दे पर उनकी असफलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Imran Khan appeals to Pakistanis - leave all work for Kashmir and take to the streets today! | पाकिस्तानः इमरान ने कश्मीर के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने अपील की, पत्रकारों और विपक्षी नेताओं ने लताड़ा!

पाकिस्तानः इमरान ने कश्मीर के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने अपील की, पत्रकारों और विपक्षी नेताओं ने लताड़ा!

Highlightsकश्मीर पर भारत सरकार के मास्टर स्ट्रोक से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अजीबोगरीब अपील की है।विपक्षी दलों ने युद्धोन्माद और कश्मीर मुद्दे पर असफलता के लिए इमरान खान पर सवाल खड़े किए हैं।

कश्मीर पर भारत सरकार के मास्टर स्ट्रोक से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अजीबोगरीब अपील की है। उन्होंने पाकिस्तानियों से सड़कों पर उतरने को कहा है। पाक पीएम की इस अपील पर कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले अपना देश संभाले इमरान खान।

पाक प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सभी पाकिस्तानियों से कल दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे के बीच सब काम छोड़कर घरों से बाहर निकलने की अपील करता हूं ताकि कश्मीरियों को संदेश दिया जा सके कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।'

इमरान ने कहा हमें कश्मीरियों को मजबूत संदेश देने की जरूरत है कि हमारा राष्ट्र उनके पीछे खड़ा है। इसलिए कल मैं सभी पाकिस्तानियों से आधा घंटा सारा काम छोड़कर सड़कों पर उतरने की अपील करता हूं ताकि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।

इमरान खान को भले ही पाकिस्तानी आर्मी का समर्थन मिल रहा हो लेकिन राजनीतिक रूप से वो बैकफुट पर हैं। विपक्षी दलों ने युद्धोन्माद और कश्मीर मुद्दे पर असफलता के लिए इमरान खान पर सवाल खड़े किए हैं।

नायला इनायत ने इमरान खान की अपील पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग!! भारत से आ रहे हवा और पानी को पाकिस्तान 12 से 12.30 के बीच रोकेगा।’

कश्मीर पर अपने रुख से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में पाकिस्तान के नाकाम रहने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठायेंगे।

कश्मीर पर अपनी सरकार की भविष्य की रणनीति को रेखांकित करते हुए खान ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो मेरा ये मानना है कि पूरा देश कश्मीरियों के साथ खड़ा होना चाहिए। मैंने कहा है कि मैं कश्मीर के दूत के तौर पर काम करूंगा।’’

भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाये जाने के बाद कश्मीर को लेकर राष्ट्र को अपने संबोधन में खान ने पाकिस्तान के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार कश्मीरियों के साथ खड़ी रहेगी जब तक भारत घाटी में पाबंदियां नहीं हटा लेता।

Web Title: Imran Khan appeals to Pakistanis - leave all work for Kashmir and take to the streets today!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे