तूफान इडा तीव्र हुआ, लूसियाना में पड़ सकता है गंभीर प्रभाव

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:44 AM2021-08-29T09:44:48+5:302021-08-29T09:44:48+5:30

Hurricane Ida intensifies, may have severe effects in Louisiana | तूफान इडा तीव्र हुआ, लूसियाना में पड़ सकता है गंभीर प्रभाव

तूफान इडा तीव्र हुआ, लूसियाना में पड़ सकता है गंभीर प्रभाव

न्यू ऑर्लीन्स, 29 अगस्त (एपी) मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तरी मेक्सिको खाड़ी तट के आस-पास रहने वाले निवासियों को प्रचंड रूप ले रहे तूफान इडा से पहले तैयारियां तेज करने की चेतावनी दी है। उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान (हरिकेन) के रविवार को लूसियाना में तट से टकराने पर 130 मील प्रति घंटे जितनी रफ्तार से तेज हवाएं चलने, तूफान का जानलेवा असर और बाढ़ लाने वाली बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने आगाह किया है कि खाड़ी के बेहद गर्म जलक्षेत्र इडा की विनाशकारी ताकत को तेजी से और बढ़ा सकते हैं जिससे यह श्रेणी 2 के तूफान से तब्दील होकर महज 18 घंटों के भीतर बेहद खतरनाक श्रेणी चार का तूफान हो जाएगा। तूफान कैटरीना के मिसिसिपी और लूसियाना तटों को तबाह करने के 16 साल बाद इडा लूसियाना को प्रभावित करने के लिए तैयार है। श्रेणी तीन के तूफान, कैटरीना को 1,800 लोगों की मौत के लिए दोषी ठहराया गया था और न्यू ऑर्लीन्स में भयावह बाढ़ का कारण बना था, जिसे इससे उबरने में वर्षों लग गए थे। लूसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने कहा, “हम 16 साल पहले वाले राज्य नहीं हैं।” उनका इशारा 2005 की आपदा के बाद से हुए बड़े सुधारों की तरफ था। उन्होंने बताया कि 5,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तलाश एवं बचाव कार्य के लिए तैयार रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hurricane Ida intensifies, may have severe effects in Louisiana

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New Orleans