अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका दिया, सऊदी को हथियार बेचने पर लगाई रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 12:48 PM2019-07-18T12:48:45+5:302019-07-18T12:58:46+5:30

सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के बाद से ही सांसद रियाद से नाराज थे। इस साल की शुरुआत में ट्रम्प द्वारा आपातकालीन उपायों के तहत घोषित विवादास्पद बिक्री को रोकने वाले तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी भी गई थी।

House votes to block Trump administration's weapons deal with Saudi Arabia amid veto threat | अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका दिया, सऊदी को हथियार बेचने पर लगाई रोक

ट्रम्प के वीटो पावर का इस्तेमाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

Highlightsसऊदी अरब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका समर्थित गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इससे दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट शुरू हो गया है।अध्यक्ष एलियट एंगेल ने सदन में कहा, ‘‘ जब हम देखते हैं कि यमन में क्या हो रहा है, तो अमेरिका के लिए इसके लिए कदम उठाना आवश्यक है।’’

अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका देते हुए सऊदी अरब और अन्य सहयोगियों को हथियार बेचने पर रोक लगा दी है। इससे ट्रम्प के वीटो पावर का इस्तेमाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के बाद से ही सांसद रियाद से नाराज थे। इस साल की शुरुआत में ट्रम्प द्वारा आपातकालीन उपायों के तहत घोषित विवादास्पद बिक्री को रोकने वाले तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी भी गई थी।

आलोचकों का कहना है कि हथियारों की बिक्री यमन में विनाशकारी युद्ध को बढ़ावा देगी, जहां सऊदी अरब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका समर्थित गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इससे दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट शुरू हो गया है।

‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव फॉरेन अफेयर्स कमेटी’ के अध्यक्ष एलियट एंगेल ने सदन में कहा, ‘‘ जब हम देखते हैं कि यमन में क्या हो रहा है, तो अमेरिका के लिए इसके लिए कदम उठाना आवश्यक है।’’ 

ट्रंप ने 10 साल के भीतर अमेरिका से एड्स के खात्मे के लिए समझौता किया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अब ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जब एक दशक के भीतर देश से एड्स का खात्मा कर सकता है।

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को मंगलवार को बताया कि प्रशासन ने अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी गिलिएड के साथ समझौता किया है जो मुख्यत: एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और इनफ्लुएंजा के उपचार में प्रयोग होने वाली एंटीवायरल दवाइयां बनाने का काम करती है।

अजार ने कहा, “राष्ट्रपति ने एचआईवी संक्रमण से लोगों को दूर रखने के हमारे कार्यक्रम के लिए मुफ्त दवाई के अगले 11 सालों के लिए हर साल इलाज के 2,00,000 कोर्स पाने का ऐतिहासिक समझौता किया है।” यह सौदा अरबों डॉलर का है जो गिलिएड ने अगले 10 साल के लिए देने का वादा किया है। ट्रंप ने कहा, “हम सचमुच ऐसे मुकाम पर हैं जहां हम 10 साल के भीतर अमेरिका को एड्स मुक्त बना देंगे।” 

संसद ने ‘ओबामा हेल्थ केयर’  पर लगा कर हटाया

संसद में दोनों विरोधी दलों डेमोक्रेटस और रिपब्लिकन ने एकजुटता का एक अनोखा उदाहरण पेश करते हुए ‘ओबामा हेल्थ केयर’ पर लगे विवादित कर को हटाने के पक्ष में मतदान किया। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किफायती स्वास्थ्य योजना शुरू की थी।

ट्रंप प्रशासन ने इस स्वास्थ्य योजना पर लगा तथा कथित ‘कैडिलेक टैक्स’ हालांकि कभी प्रभावी नहीं रहा। बुधवार को इसको लेकर हुए मतदान में कर हटाने के पक्ष में 419 वोट पड़े जबकि विरोध में छह वोट डाले गए। वर्ष 2022 की शुरुआत में कर एकल बीमा के लिए 11,200 डॉलर से ऊपर और परिवार की नीतियों के लिए 30,100 डॉलर पर स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर 40 प्रतिशत कर लगना था।

English summary :
The US Parliament has banned President Donald Trump from selling weapons to Saudi Arabia and other. This has increased the possibility of using Trump's veto power.


Web Title: House votes to block Trump administration's weapons deal with Saudi Arabia amid veto threat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे