होंडुरास : प्रतिद्वंद्वी ने हार स्वीकार की, वामपंथी उम्मीदवार चुनी गईं राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: December 1, 2021 10:32 IST2021-12-01T10:32:23+5:302021-12-01T10:32:23+5:30

Honduras: Rival accepts defeat, leftist candidate elected President | होंडुरास : प्रतिद्वंद्वी ने हार स्वीकार की, वामपंथी उम्मीदवार चुनी गईं राष्ट्रपति

होंडुरास : प्रतिद्वंद्वी ने हार स्वीकार की, वामपंथी उम्मीदवार चुनी गईं राष्ट्रपति

तेगुसिगाल्पा (होंडुरास), एक दिसंबर (एपी) लातिन अमेरिकी देश होंडुरास की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा दो दिन पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार किए जाने के बाद विपक्षी वामपंथी उम्मीदवार शीओवारा कास्त्रो विजयी हो गए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी। इसके साथ ही देश में एक और चुनाव तथा हिंसक प्रदर्शन की आशंका भी टल गई है।

सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी के प्रत्याशी, कास्त्रो के प्रतिद्वन्द्वी और तेगुसिगाल्पा के मेयर नस्री अस्फुरा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कास्त्रो को बधाई दी जबकि रविवार को हुए मतदान के बाद केवल आधे मतों की गिनती अब तक हुई है।

राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद के मुताबिक ,अब तक गिने गए 52 प्रतिशत मतों में देश की पूर्व प्रथम महिला को 53 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि अस्फुरा को 34 प्रतिशत मत मिले हैं। हालांकि, चुनाव के 30 दिनों के बाद आधिकारिक रूप से नतीजों की घोषणा होगी।

अस्फुरा ने कहा कि उन्होंने कास्त्रो और उनके परिवार के साथ मुलाकात भी है। बाद में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटली ब्लिंकन ने भी कास्त्रो को बधाई दी।

अस्फुरा द्वारा हार स्वीकार करने से देश के कई लोगों ने राहत की सांस ली है जिन्होंने वर्ष 2017 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद हिंसा का दौर देखा है। तब हिंसा में 23 लोगों की जान चली गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honduras: Rival accepts defeat, leftist candidate elected President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे