अमेरिका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा है हिन्दी, गुजराती और तेलुगु नंबर दो और तीन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 21, 2018 10:49 AM2018-09-21T10:49:07+5:302018-09-21T14:43:51+5:30

Hindi is the most spoken Indian language in America: अमेरिका सेंसस ब्यूरो 2017 के अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (ACS) डेटा के अनुसार पाँच साल से अधिक उम्र वाले करीब 21.8 प्रतिशत अमेरिकी अपने घर में अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषा भी बोलता है। 

Hindi is the most spoken indian language in america gujarati and telugu are second and third | अमेरिका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा है हिन्दी, गुजराती और तेलुगु नंबर दो और तीन

अमेरिका में बांग्ला बोलने वाले और तमिल बोलने वाले भी अच्छी संख्या में रहते हैं।

हिन्दी अमेरिका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा है। हिन्दी के बाद गुजरात और तेलुगु क्रमशः अमेरिका में दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएँ हैं।

हालाँकि अगर बात प्रतिशत में विकास की करें तो साल 2010 से लेकर 2017 के बीच सबसे ज्यादा 86 प्रतिशत तेलुगु बोलने वालों की संख्या में  बढ़ोतरी हुई है।

अमेरिका सेंसस ब्यूरो 2017 के अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (ACS) डेटा के अनुसार पाँच साल से अधिक उम्र वाले करीब 21.8 प्रतिशत अमेरिकी अपने घर में अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषा भी बोलता है। 

अमेरिका की कुल 30.5 करोड़ की जनसंख्या में 6.7 करोड़ लोग अंग्रेजी के अलावा एक दूसरी भाषा बोलते हैं।

वित्त वर्ष 2016 के डेटा के अनुसार अमेरिका में करीब 8.63 लाख लोग हिन्दी बोलते हैं। वहीं 4.34 लाख लोग गुजराती और 4.15 लाख लोग तेलुगु बोलते हैं।

विदेशी भाषियों की बढ़ती संख्या

प्रवासियों की बढ़ती संख्या का विरोध करने वाले थिंकटैंक द सेंटर फॉर इमिग्रेशन स्टडीज (CIS) ने साल 2010 और साल 2017 के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन किया है।

इस अध्ययन के अनुसार इन सात सालों में हिन्दी बोलने वालों की संख्या में 42 प्रतिशत और गुजराती बोलने वालों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 26.10 लाख अमेरिकियों का जन्म भारत में हुआ था।

CIS के अनुसार अमेरिका में विदेशी भाषा बोलने वालों की संख्या 1990 की तुलना में दोगुनी और 1980 की तुलना में तीगुनी हो चुकी है।

अमेरिका में तमिल और बांग्ला बोलने वाले भी काफी संख्या में रहते हैं। अमेरिका में करीब 2.23 लाख बांग्ला बोलने वाले और 1.84 बोलने वाले रहते हैं।

English summary :
Hindi is the most spoken Indian language in America. After Hindi, Gujarat and Telugu are the second and third most spoken languages in America respectively. However, when it comes to growth in the percentage, the number of speakers in Telugu has increased by 86 percent between 2010 and 2017.


Web Title: Hindi is the most spoken indian language in america gujarati and telugu are second and third

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे