1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:49 IST2021-10-09T19:49:21+5:302021-10-09T19:49:21+5:30

Hezbollah terrorist involved in the 1985 plane hijacking died | 1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत

1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत

बेरूत, नौ अक्टूबर (एपी) विमान अपहरण में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की सर्वाधिक वांछित सूची में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी अली अतवा की मौत हो गई है। लेबनान के आतंकी समूह ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिज्बुल्ला की ओर से कहा गया कि लगभग 60 वर्षीय अतवा की कैंसर से मौत हो गई।

अतवा ने वर्ष 1985 में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टीडब्ल्यूए की उड़ान 847 को हाईजैक कर लिया था, जिसके बाद उसे 2001 में एफबीआई की ‘10 सबसे वांछित भगोड़ों की सूची’ में शामिल किया गया था। यह वारदात 14 जून को यूनान के एथेंस में शुरू हुई थी और 16 दिन तक चली थी। इस घटना में अमेरिकी नौसेना के एक गोताखोर की मौत हो गई थी।

विमान अपहर्ताओं ने बंधकों को छोड़ने के बदले में इजराइली जेलों में बंद लेबनानी और फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने की मांग की थी। एफबीआई ने अतवा के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी। अतवा की मौत के बाद हिज्बुल्ला ने बेरूत में उसे सुपुर्द-ए- खाक किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hezbollah terrorist involved in the 1985 plane hijacking died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे