हीथ्रो हवाई अड्डे ने पाबंदी प्रभाव में आने से पहले भारत से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति नहीं दी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 18:11 IST2021-04-22T18:11:26+5:302021-04-22T18:11:26+5:30

Heathrow Airport did not allow additional flights from India before the ban came into effect | हीथ्रो हवाई अड्डे ने पाबंदी प्रभाव में आने से पहले भारत से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति नहीं दी

हीथ्रो हवाई अड्डे ने पाबंदी प्रभाव में आने से पहले भारत से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति नहीं दी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 22 अप्रैल ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कोविड-19 यात्रा संबंधी “लाल सूची” के प्रतिबंध प्रभाव में आने से पहले, भारत से कम से कम चार अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को आठ अतिरिक्त उड़ानों को उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

हवाई अड्डे की ओर से कहा गया कि अतिरिक्त उड़ानों के अनुरोध को स्वीकार नहीं करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि सीमा पर मौजूदा दबाव की स्थिति बिगड़े नहीं और आगमन पर पासपोर्ट नियंत्रण के बाहर लंबी कतारें तथा भीड़ नहीं लगे।

भारत का नाम ‘लाल सूची’ में डालने की घोषणा इस सप्ताह हाउस ऑफ कॉमन्स में की गयी थी। यह फैसला ऐसे समय में किया गया जब भारत में पहली बार सामने आये कोरोना वायरस के एक नये स्वरूप के ब्रिटेन में 103 मामले दर्ज किये गये। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सांसदों से कहा कि आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद एहतियात के आधार पर फैसला लिया गया है।

हैनकॉक ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि कोई अगर ब्रिटेन या आयरलैंड का निवासी नहीं है या ब्रिटिश नागरिक नहीं है और पिछले 10 दिन भारत में रहा है तो वह ब्रिटेन में प्रवेश नहीं कर सकता। अपनी यात्रा से पहले 10 दिन भारत में रहे ब्रिटेन और आयरलैंड के निवासी और ब्रिटिश नागरिकों को आगमन के बाद 10 दिन तक होटल में पूरी तरह पृथक-वास में रहना होगा।’’

इसके बाद बड़ी संशय और घबराहट की स्थिति है क्योंकि शुक्रवार की समय सीमा से पहले सैकड़ों भारतीय छात्र तथा अन्य ब्रिटिश भारतीय वापसी के लिए पहुंचे थे। भारतीय मूल के यात्रियों को ब्रिटेन वापस लाने के लिए चार्टर विमानों की व्यवस्था करने के लिए लंदन के एक परिवार की एजेंसी ‘टिकट्स टू इंडिया’ काम कर रही है।

कंपनी ने कहा, ‘‘सैकड़ों ब्रिटिश नागरिक अब भी सीटों का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार से पहले दूसरी चार्टर उड़ान का बंदोबस्त करने के लिए बहुत कम समय है।’’

चार एयरलाइनों ने भारत से अतिरिक्त आठ उड़ानों के परिचालन का अनुरोध किया था क्योंकि यात्री नये नियमों के प्रभावी होने से पहले वापस आना-जाना चाहते हैं। वर्तमान में, भारत और ब्रिटेन के बीच एक हफ्ते में 30 उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।

लाल सूची ऐसे समय में जारी की गई है जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके चलते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी 26 अप्रैल को तय भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी है। यह सूची शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे से प्रभावी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heathrow Airport did not allow additional flights from India before the ban came into effect

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे