Israel Hamas War: इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब है हमास, कतर कर रहा है मध्यस्थता, हमास प्रमुख ने दी जानकारी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 21, 2023 05:49 PM2023-11-21T17:49:31+5:302023-11-21T18:03:14+5:30
इस्माइल हनियेह ने अपने सहयोगी द्वारा रॉयटर्स को भेजे गए एक बयान में कहा कि हमास के वार्ताकार एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं। हनियेह ने बताया है कि हमास ने कतर के मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

(फाइल फोटो)
Israel Hamas War: हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह ने कहा है कि फिलिस्तीनी विद्रोही समूह इजरायल के साथ एक संघर्ष विराम समझौते के करीब है। हालांकि इस बीच गाजा पर घातक हमले जारी हैं और इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं।
इस्माइल हनियेह ने अपने सहयोगी द्वारा रॉयटर्स को भेजे गए एक बयान में कहा कि हमास के वार्ताकार एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं। हनियेह ने बताया है कि हमास ने कतर के मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
बयान में अधिक विवरण नहीं दिया गया है लेकिन हमास के एक सदस्य ने अल जजीरा टीवी को बताया कि बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि संघर्ष विराम कितने समय तक चलेगा। गाजा में सहायता पहुंचाने की व्यवस्था और इजरायल में फिलीस्तीनी कैदियों के लिए हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।
हमास के सदस्य इस्सात अल रेशिक ने कहा कि दोनों पक्ष महिलाओं और बच्चों को मुक्त करेंगे और वार्ता में मध्यस्थता कर रहे कतर द्वारा विवरण की घोषणा की जाएगी। इजराइल आम तौर पर कतर के नेतृत्व वाली वार्ता की स्थिति पर टिप्पणी करने से बचता रहा है लेकिन इजराइल के चैनल 12 टेलीविजन ने एक अज्ञात वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से कहा कि "वे करीब हैं" लेकिन कोई और विवरण नहीं दिया।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में इजरायल के 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की थी और गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी की थी। इस समय इजरायली फौजें गाजा में जमीनी अभियान चला रही हैं। इजरायल का आरोप है कि हमास नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है और वह गाजा के शिफा अस्पताल के भीतर प्रमुख कमांड हब का संचालन कर रहा है।