पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी, डेमोक्रेट पार्टी से 20 नेता मैदान में

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 25, 2019 05:38 PM2019-04-25T17:38:12+5:302019-04-25T17:38:12+5:30

जो बिडेन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में आठ साल तक उप राष्ट्रपति का कार्यभाल संभाला था।अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। 

Former Vice President Joe Biden has announced his candidacy for President of the United States. Biden made his announcement in a video posted on Twitter, declaring, “We are in the battle for the soul of this nation.” | पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी, डेमोक्रेट पार्टी से 20 नेता मैदान में

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

Highlightsजब 2008 में बराक ओबामा राष्ट्रपति बने, बिडेन अमेरिका के 47वें उप राष्ट्रपति बने। 2012 में ओबामा जब फिर से राष्ट्रपति चुने गए तो बिडेन का कार्यकाल भी बढ़ा। बिडेन ने 2008 के अलावा 1988 में भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जताई थी, लेकिन दोनों ही बार वह पहले ही दौड़ से बाहर हो गए।

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हो गए हैं। बिडेन ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

 जो बिडेन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में आठ साल तक उप राष्ट्रपति का कार्यभाल संभाला था।अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। 

इसके साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में औपचारिक तौर पर दावेदारी का ऐलान करने वाले लोगों की संख्या लगभग 20 हो गई है। अमेरिका में चुनाव के नियमों के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी दावेदारों के बीच चुनाव होगा, जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर्स हिस्सा लेते हैं। 

इस डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीतने वाला उम्मीदवार मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदारों में जो बिडेन के अलावा शामिल हैं, बर्नी सैंडर्स, कमला हैरिस, तुलसी गबार्ड, और डेमोक्रेट सांसद सेथ मोल्टन।

 76 वर्षीय जो बिडेन का नाम राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी जता चुके 20 डेमोक्रेट्स की फेहरिस्त में शामिल हो गया है। उम्मीदवारी जताते हुए बिडेन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे हैं, 'वह सबकुछ जिसने अमेरिका को अमेरिका बनाया अब वह दांव पर है। इसीलिए मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।'

राजनीति में आने से पहले कुछ समय तक एक अटॉर्नी के तौर पर काम करते थे

20 नवंबर 1941 को पेनसिल्वेनिया में जन्मे जो बिडेन राजनीति में आने से पहले कुछ समय तक एक अटॉर्नी के तौर पर काम करते थे। वह अमेरिकी इतिहास के पांचवे सबसे युवा सीनेटर बने। 

इसके साथ ही वह डेलावेयर के सबसे लंबे समय तक सेवाएं देने वाले सीनेटर भी हैं। 2008 में उनका राष्ट्रपति अभियान लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर सका था। 

जब 2008 में बराक ओबामा राष्ट्रपति बने, बिडेन अमेरिका के 47वें उप राष्ट्रपति बने। 2012 में ओबामा जब फिर से राष्ट्रपति चुने गए तो बिडेन का कार्यकाल भी बढ़ा। 2017 में अमेरिका के लिए उनकी सेवाओं को देखते हुए ओबामा ने उन्हें विशेष सम्मान के साथ राष्ट्रपति पदक (प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम) से सम्मानित किया था।

 बिडेन ने 2008 के अलावा 1988 में भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जताई थी, लेकिन दोनों ही बार वह पहले ही दौड़ से बाहर हो गए।

Web Title: Former Vice President Joe Biden has announced his candidacy for President of the United States. Biden made his announcement in a video posted on Twitter, declaring, “We are in the battle for the soul of this nation.”

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे