इमरान खान को बड़ा झटका, नहीं छोड़ सकेंगे पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने नो फ्लाई लिस्ट में डाला
By रुस्तम राणा | Published: May 25, 2023 07:06 PM2023-05-25T19:06:28+5:302023-05-25T19:06:28+5:30
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 80 सदस्यों में से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नो-फ्लाई सूची में डालकर देश छोड़ने पर रोक लगा दी।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। अब वह पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते हैं। शहबाज सरकार ने उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 80 सदस्यों में से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नो-फ्लाई सूची में डालकर देश छोड़ने पर रोक लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नो-फ्लाई सूची में कासिम सूरी, असद उमर, असद कैसर, असलम इकबाल, यास्मीन राशिद, मुराद सईद, मलिका बुखारी, फवाद चौधरी और हम्माद अजहर जैसे प्रमुख पीटीआई के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आंतरिक मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की है कि इन व्यक्तियों के नाम देश भर के सभी हवाई अड्डों और निकास बिंदुओं पर उपलब्ध कराए जाएं।
संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और किसी भी सूचीबद्ध व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से विदेश यात्रा करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। 9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ दायर तीन आतंकवाद मामलों में पीएम 2 जून तक जमानत पर हैं।
9 मई को, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध शुरू हो गया जिससे पूरे देश में अशांति फैल गई। हिंसक प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर धावा बोल दिया और लाहौर में एक कोर कमांडर के घर में आग लगा दी।