पाकिस्तान में जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आए

By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:36 IST2021-03-11T17:36:34+5:302021-03-11T17:36:34+5:30

For the first time since January, more than 2,000 cases of corona infection were reported in Pakistan. | पाकिस्तान में जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आए

पाकिस्तान में जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आए

इस्लामाबाद, 11 मार्च पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 597,497 हो गई है। बृहस्पतिवार को आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में जनवरी के बाद से ये एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

सरकार ने बुधवार को उन शहरों में शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया था, जो अब भी महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले पाकिस्तान में 29 जनवरी को एक दिन में संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आए थे।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 53 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 13,377 हो गई है। लगभग 1,688 रोगियों की हालत नाजुक है।

देश में अब तक कुल 566,493 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,627 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the first time since January, more than 2,000 cases of corona infection were reported in Pakistan.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे