उत्तर कोरिया में लगा लॉक डाउन, कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि के बाद किम जोंग-उन ने लिया कड़ा फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2022 09:20 AM2022-05-12T09:20:03+5:302022-05-12T09:37:53+5:30

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बृहस्पतिवार को बताया कि जांच के नतीजों में राजधानी प्योंगयांग में कई लोग कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रेान’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए।

First case of covid omicron confirmed in North Korea Kim Jong-un tightens restrictions | उत्तर कोरिया में लगा लॉक डाउन, कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि के बाद किम जोंग-उन ने लिया कड़ा फैसला

उत्तर कोरिया में लगा लॉक डाउन, कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि के बाद किम जोंग-उन ने लिया कड़ा फैसला

Highlightsमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में कई लोग कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रेान’ स्वरूप से संक्रमित पाए गएउत्तर कोरिया ने इससे पहले दावा किया था कि उसके देश में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है

सियोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने देश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय करने का आह्वान किया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद उत्तर कोरिया में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि करने के बाद किम ने यह आह्वान किया है।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने गुरुवार को बताया कि जांच के नतीजों में राजधानी प्योंगयांग में कई लोग कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रेान’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए। एजेंसी ने बताया कि किम ने सत्तारूढ़ कोरियाई वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्यूरो की एक बैठक बुलाई, जिसमें संक्रमण रोधी पाबंदियां कड़ी करने का निर्णय किया गया।वहीं समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है और अधिकारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

किम ने बैठक में अधिकारियों से संक्रमण को रोकने और जल्द से जल्द उसे जड़ से खत्म करने को भी कहा। उत्तर कोरिया ने इससे पहले दावा किया था कि उसके देश में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस फैलने के बाद उसने अपनी सभी सीमाएं बंद कर दी थीं और करीब दो साल तक सभी व्यापारियों तथा पर्यटकों के देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। परमाणु हथियार एवं मिसाइल कार्यक्रम के कारण पहले ही अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों के कारण और संकट में आ गई थी। 

Web Title: First case of covid omicron confirmed in North Korea Kim Jong-un tightens restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे