यूनान में प्रवासियों के शिविर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: September 20, 2021 08:26 IST2021-09-20T08:26:43+5:302021-09-20T08:26:43+5:30

Fire breaks out at migrant camp in Greece, no casualties | यूनान में प्रवासियों के शिविर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

यूनान में प्रवासियों के शिविर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

एथेंस, 20 सितंबर (एपी) यूनान में सामोस द्वीप पर प्रवासियों के एक शिविर में रविवार देर रात आग लग गयी जिससे शिविर में मौजूद लोगों को बाहर निकलना पड़ा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि शिविर जल्द बंद होने वाला था और आग शिविर के अंदर मौजूद खाली पड़ी इमारतों में से एक में लगी। आग को काबू में कर लिया गया है और शिविर से करीब 550 प्रवासियों को पास ही स्थित एक खाली भूखंड पर लाने का काम जारी है।

द्वीप पर एक नए केंद्र में देर रात तक 10 बिछड़े बच्चों को लाया गया। नए केंद्र में प्रवासियों को भेजने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू होने वाली है और बुधवार तक इसके पूरा होने की संभावना है।

प्रवासी एवं शरणार्थी मंत्री नोटिस मिटारकिस ने नए शिविर के उद्घाटन के दौरान शनिवार को माना कि मौजूदा शिविर में एक समय 7500 प्रवासी बेहद खराब स्थिति में रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out at migrant camp in Greece, no casualties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे