पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में रैली के दौरान विस्फोट, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 21:24 IST2021-05-21T21:14:05+5:302021-05-21T21:24:35+5:30

बलूचिस्तान सरकार के अनुसार यह विस्फोट उस समय हुआ जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी।

Explosion, six dead, 14 injured during rally in support of Palestine in Pakistan | पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में रैली के दौरान विस्फोट, छह लोगों की मौत

पाकिस्तान में ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हुआ धमाकाधमाके में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गएफलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए निकाली जा रही रैली में हुआ धमाका

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को फलस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी।

शाहवानी ने बताया कि इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि शेष लोगों को क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है।

यह रैली फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए निकाली जा रही थी। इस रैली में पश्चिम एशिया में अस्थिरता पैदा करने की धमकी भी दी गयी।

दरअसल, इजराइल और फलस्तीन के बीच पिछले 11 दिनों से संघर्ष चल रहा है जिसमें अब तक 240 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

विस्फोट वाली जगह को सुरक्षाकर्मियों ने घेर दिया है।

इस रैली का आयोजन इस्लामिक राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-नजरयाती (जेयूआई-एन) ने किया था। रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर लुनी और कारी महरुल्ला भी मौजूद थे। दोनों नेता सुरक्षित हैं।

शाहवानी ने कहा, ‘‘हमला करने वाले लोग फलस्तीन के प्रति एकजुटता के खिलाफ हैं और वे इजराइल का समर्थन करते हैं।’’

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस हमले की निंदा की है। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

Web Title: Explosion, six dead, 14 injured during rally in support of Palestine in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे