सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक नौका में विस्फोट
By भाषा | Updated: December 14, 2020 08:59 IST2020-12-14T08:59:31+5:302020-12-14T08:59:31+5:30

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक नौका में विस्फोट
दुबई, 14 दिसम्बर (एपी) सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक नौका में विस्फोट हो गया।
ब्रिटेन की शाही नौसेना के एक संगठन ‘यूनाइटेड किंग्डम मरीन ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि विस्फोट रविवार को हुआ।
समुद्री खुफिया कम्पनी ‘ड्रयाड ग्लोबल’ ने भी विस्फोट की जानकारी दी।
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है।
इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विस्फोट किस कारण हुआ। पिछले महीने भी एक खदान में विस्फोट के बाद एक नौका क्षतिग्रस्त हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।