उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, आठ लोग घायल

By भाषा | Updated: February 18, 2021 09:42 IST2021-02-18T09:42:01+5:302021-02-18T09:42:01+5:30

Eight people injured, firing near a transit station in North Philadelphia | उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, आठ लोग घायल

उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, आठ लोग घायल

फिलाडेल्फिया (अमेरिका) 18 फरवरी (एपी) उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास बुधवार को हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ओल्नी में दक्षिण-पूर्व पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण स्टेशन (एसईपीटीए) के पास स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे हुई। गोलीबारी में घायल हुए 71 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है, उनके पेट में एक और पैर में कई गोलियां लगी हैं।

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय एक व्यक्ति की पीठ में, 21 वर्षीय तथा 53 वर्षीय लोगों के पैर में, 36 वर्षीय एक महिला तथा 70 वर्षीय एक पुरुष की जांघ में गोली लगी है। वहीं 17 वर्षीय एक लड़की के दाहिने हाथ में चोट लगी है।

उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय एक व्यक्ति बाद में अस्पताल पहुंचा और उसके पेट में चोट आई है। उसकी और अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि दो आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जब्त हथियारों का इस्तेमाल इसी घटना में किया गया या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।’’ हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है।

डेमोक्रेटिक मेयर जिम केनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिन-दहाड़े हुई यह घटना, दुष्ट, बेरहम और बंदूक हिंसा का एक दुखद उदाहरण है, जो फिलाडेल्फिया के हमारे साथियों की जिंदगी और सुरक्षा के लिए खतरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है, हम अपनी सड़कों को हम सभी के लिए सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people injured, firing near a transit station in North Philadelphia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे