अमेरिका ने चीनी ‘घुसपैठ’ को लेकर पिछले साल भारत को मुहैया कराई थी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में इस दावे पर व्हाइट हाउस का आया बयान

By आजाद खान | Published: March 21, 2023 09:09 AM2023-03-21T09:09:34+5:302023-03-21T09:41:59+5:30

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पिछले साल भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के समय अमेरिका ने भारत की मदद की थी। ऐसे में दावा है कि यूएस ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन देकर चीन पर नजर रखने में उसकी सहायता की थी।

During 2022 India-China dispute America had given intelligence to India claim made report know what the White House said | अमेरिका ने चीनी ‘घुसपैठ’ को लेकर पिछले साल भारत को मुहैया कराई थी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में इस दावे पर व्हाइट हाउस का आया बयान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारत-चीन विवाद के दौरान अमेरिका ने इंडिया की मदद की थी। इससे पहले इस मुद्दे को लेकर ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया था। इस पर अमेरिका का बयान सामने आया है जिसने इसकी पुष्टी नहीं की है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका ने इस बात की पुष्टी करने से इंकार कर दिया है कि उसने भारत -चीन तनाव के समय यूएस ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन दिया था जिससे इंडिया द्वारा इस मुद्दे को सफलतापूर्वक हैंडल कर लिया गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि यूएस ने इस सिलसिले में भारत की मदद की थी ताकि वह चीन के हरकत पर नजर रख सके। 

हालांकि ऐसे में जब इस रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछे गए तो अमेरिका ने न इसे लेकर हां कहा है और नहीं ही इस रिपोर्ट को गलत बताया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत और चीन के बीच हालात सामान्य नहीं है और दोनों देशों के सेना सीमा पर आपस में भिड़ते रहते है। ऐसा ही कुछ मामला पिछले साल भी देखने को मिला था जब दिसंबर में सीमा पर भारत और चीनी सेना आपस में भिड़ गए थे। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में हर रोज आयोजित किए जाने वाले प्रेस ब्रीफिंग के दौरान नेशनल सेक्योरिटी काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन जॉन किर्बी ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। मुद्दे पर बोलते हुए इस दौरान उन्होंने कहा है कि वे इसकी पुष्टी नहीं कर सकते है। 

दरअसल, मामले में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया था कि साल 2022 में सीमा पर भारत और चीनी सेना के बीच हुए भिड़त के बाद अमेरिका ने भारत को खुफिया जानकारी दी थी ताकि इंडिया चीन पर नजर रख सके। ऐसे में यह दावा किया गया था कि अमेरिका ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन दी थी जिससे चीनी सेना की पोजिशन और उसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सके। 

अमेरिकी सेना ने भारतीय सेना को इससे पहले इतनी तेजी से जानकारी कभी नहीं दी थी- रिपोर्ट

खबर के अनुसार, ‘‘अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में अमेरिकी खुफिया समीक्षा (जिसे जारी नहीं किया गया) की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने भारतीय समकक्षों को चीन की स्थिति और सुरक्षा बल की ताकत के बारे में वास्तविक समय का विवरण प्रदान किया।’’ 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सूचना में कार्रवाई योग्य उपग्रह की तस्वीरें शामिल थीं और इसमें अधिक विस्तृत जानकारी दी गई थी। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कभी इतनी तेजी से ऐसी जानकारी भारतीय सेना के साथ साझा नहीं की थी।’’ खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘‘ वे इंतजार कर रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका ने भारत को इसकी तैयारी के लिए सब कुछ दिया था। यह दर्शाता है कि दोनों सेनाएं अब कितनी सफलता से सहयोग कर रही हैं और खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं।’’ 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: During 2022 India-China dispute America had given intelligence to India claim made report know what the White House said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे