Person Of The Year: दूसरी बार टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए डोनाल्ड ट्रंप?, कमला हैरिस, एलन मस्क, बेंजमिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट से आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 08:17 PM2024-12-12T20:17:53+5:302024-12-12T22:01:01+5:30

Person Of The Year: डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को टाइम द्वारा 2024 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ भी घोषित किया जाएगा।

Donald Trump Named Time Magazine's 'Person Of The Year' For Second Time Kamala Harris Princess of Wales Benjamin Netanyahu Elon Musk Joe Rogan | Person Of The Year: दूसरी बार टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए डोनाल्ड ट्रंप?, कमला हैरिस, एलन मस्क, बेंजमिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट से आगे

file photo

Highlightsचार वर्ष पहले राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर व्हाइट हाउस में वापसी की है। ट्रंप के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के दौरे और टाइम पुरस्कार प्रदान किए जाने की जानकारी दी।

Person Of The Year: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को ‘टाइम’ पत्रिका ने ‘2024 टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया। ट्रंप को चुनावों में उनकी शानदार वापसी और विश्व में अमेरिका की भूमिका में बदलाव लाने के लिए नामित किया गया है। पत्रिका ने ट्रंप को ‘एक पीढ़ी में एक बार होने वाले राजनीतिक बदलाव का अगुआ बनने’ और ‘अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया आयाम देने’ के लिए सम्मानित किया है। ट्रंप वर्ष 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

‘टाइम’ ने बृहस्पतिवार को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की घोषणा की। यह एक प्रतिष्ठित खिताब है, जो पिछले 97 वर्षों से ऐसे व्यक्ति को दिया जाता रहा है, ‘जिसके पिछले 12 महीनों के दौरान अच्छे या बुरे कार्यों से दुनिया में बदलाव आया हो और जिसने सुर्खियां बनाने में अधिक योगदान दिया हो। पिछले कुछ वर्षों से यह चुनाव कठिन रहा था, लेकिन उन्होंने बताया कि 2024 में यह सर्वथा आसान साबित हुआ।

ट्रंप को 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टाइम पत्रिका ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाने से पहले एसोसिएटेड प्रेस ने ट्रंप के हवाले से कहा, “टाइम पत्रिका, दूसरी बार यह सम्मान मिला, मुझे लगता है कि इस बार यह और भी अच्छा है।”

टाइम पत्रिका ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद इन युगों में विकसित भले ही हुआ है, लेकिन इसका प्रभाव कम नहीं हुआ है। पत्रिका ने बताया, “आज, हम एक बार फिर से लोकलुभावनवाद को उभरते हुए देख रहे हैं, पिछली सदी को परिभाषित करने वाली संस्थाओं में अविश्वास बढ़ रहा है और यह विश्वास कम होता जा रहा है कि उदार मूल्यों से अधिकांश लोगों का जीवन बेहतर होगा।

ट्रंप इस सबसे गुजर चुके हैं।” टाइम पत्रिका द्वारा इस वर्ष के पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध अंतिम दावेदारों में ट्रंप को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के मालिक एलन मस्क, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट के साथ शुमार किया गया था।

Web Title: Donald Trump Named Time Magazine's 'Person Of The Year' For Second Time Kamala Harris Princess of Wales Benjamin Netanyahu Elon Musk Joe Rogan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे