डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित, ट्वीट कर समर्थन के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2020 06:43 AM2020-10-03T06:43:46+5:302020-10-03T06:43:46+5:30

कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है।

Donald trump hospitalized was found coronavirus positive says thanks for support | डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित, ट्वीट कर समर्थन के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

कोरोना के इलाज के लिए डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, पत्नी भी कोरोना संक्रमितअमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव है, इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार भी हुईं कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि वे ठीक हैं। ट्रंप के कल ही कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। ट्रंप अमेरिका में अगले महीने वाले चुनाव से ठीक पहले कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में वे अगले कुछ दिनों तक चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप को वॉशिंगटन शहर से बाहर वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमेरिकी समय के अनुसार उन्हें शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी 18 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद के अस्पताल में भर्ती किए जाने की बात कही है। 

ट्रंप ने साथ ही ट्विटर पर लिखा, 'मैं समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं वाल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं। मैं अच्छा कर रहा हूं लेकिन हम ये सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि सब ठीक हो। फर्स्ट लेडी भी अच्छा कर रही हैं।'

वहीं, प्रेस सेक्रेटरी केली मैकेनी ने एक बयान जारी कर कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट्स ने अगले दो दिन तक वाल्टर रीड में राष्ट्रपति कार्यालय से काम करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि ट्रंप से ठीक पहले उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा था कि वे अपनी पत्नी संग क्वारंटीन हो रहे हैं और अपनी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

बता दें कि ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।' 

ट्रंप के बीमार होने का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी दिखा। खबर आने पर अमेरिका में शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई। एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंधों दोनों में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी फिसल गए।

Web Title: Donald trump hospitalized was found coronavirus positive says thanks for support

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे