इजराइल के संस्थापक के आवास, महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की डिजिटल यात्रा की शुरुआत

By भाषा | Published: January 26, 2021 08:45 PM2021-01-26T20:45:00+5:302021-01-26T20:45:00+5:30

Digital journey begins at Mahatma Gandhi's Sabarmati Ashram, the residence of the founder of Israel | इजराइल के संस्थापक के आवास, महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की डिजिटल यात्रा की शुरुआत

इजराइल के संस्थापक के आवास, महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की डिजिटल यात्रा की शुरुआत

से बोकेर (इजराइल), 26 जनवरी इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के पहले प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन के नेगेव में स्थित आवास को देखने के लिए डिजिटल यात्रा पहल की शुरुआत की। इससे लोगों को दोनों देशों के संस्थापकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘फरवरी 2021 से शुरू होने वाली मासिक डिजिटल यात्रा में दोनों देशों के संस्थापकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनकी जीवन यात्रा, देश-दुनिया को लेकर उनके दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी।’’

बेन गुरियन गांधी के प्रशंसक थे और अपने कमरे में बापू की एक तस्वीर भी वह रखते थे। गुरियन का 1973 में निधन हो गया। गुरियन की इच्छा के मुताबिक एक साल बाद उनके आवास को जनता के लिए खोला गया।

सिंगला ने कहा, ‘‘गांधीजी के जीवन और उनके कार्यों में बेन गुरियन की गहरी दिलचस्पी थी। वह भारतीय दर्शन में अगाध आस्था रखते थे। उनके कमरे में एकमात्र जो तस्वीर थी, वह गांधीजी की थी। उनके पास भारत पर कई किताबों का संग्रह भी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन गुरियन हेरिटेज इंस्टीट्यूट और साबरमती आश्रम ने तालमेल किया है। इससे लोग साबरमती आश्रम और से बोकेर में गुरियन के आवास को डिजिटल तरीके से देख पाएंगे।’’

साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक ट्रस्ट ने बेन-गुरियन हेरिटेज इंस्टीट्यूट के साथ इजराइल में भारतीय दूतावास के सहयोग से डिजिटल यात्रा पहल की शुरुआत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital journey begins at Mahatma Gandhi's Sabarmati Ashram, the residence of the founder of Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे