काबुल दूतावास में काम करनेवाले अफगान नागरिकों को अपने यहां लाएगा डेनमार्क

By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:23 IST2021-08-12T16:23:34+5:302021-08-12T16:23:34+5:30

Denmark will bring Afghan nationals working in Kabul embassy | काबुल दूतावास में काम करनेवाले अफगान नागरिकों को अपने यहां लाएगा डेनमार्क

काबुल दूतावास में काम करनेवाले अफगान नागरिकों को अपने यहां लाएगा डेनमार्क

कोपनहेगन, 12 अगस्त (एपी) डेनमार्क अपने काबुल दूतावास में काम करनेवाले अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालकर यूरोपीय देश लाएगा जहां के सांसद इन लोगों को दो साल के लिए देश में रहने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं।

संबंधित योजना को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी गई जो काबुल में डेनमार्क के दूतावास में काम करनेवाले और युद्धग्रस्त देश में डैनिश सैनिकों की दुभाषिए के रूप में मदद करनेवाले लोगों के लिए है।

काबुल में 2006 में अपना दूतावास खोलने वाले डेनमार्क ने अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों की तरह हाल में अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है।

डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास में मौजूदा और विगत दो वर्षों के भीतर काम कर चुके पूर्व कर्मी अपने पति-पत्नियों तथा बच्चों के साथ यूरोपीय देश लाए जाने के पात्र होंगे।

इस योजना को राजनीतिक समर्थन मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा संबंधी स्थिति गंभीर है और तालिबान आगे बढ़ता जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन अफगान लोगों की मदद करने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है जिन्हें अफगानिस्तान में डेनमार्क के योगदान में मदद करने की वजह से खतरा है।’’

देश के सांसद ऐसे लोगों को दो साल के लिए डेनमार्क में रहने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Denmark will bring Afghan nationals working in Kabul embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे