जुमा को जेल में डाले जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ी

By भाषा | Published: July 13, 2021 10:04 PM2021-07-13T22:04:23+5:302021-07-13T22:04:23+5:30

Death toll rises in violence in South Africa after Zuma jailed | जुमा को जेल में डाले जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ी

जुमा को जेल में डाले जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ी

जोहानिसबर्ग, 13 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को कैद की सजा सुनाए जाने पर पिछले हफ्ते से दो प्रांतों में हिंसा की घटनाओं में मरने वाले लोगों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़ कर 45 पर पहुंच गई।

हालांकि, हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और सेना ने अशांति रोकने की कोशिश की है।

अधिकारियों ने बताया कि गाउतेंग और क्वाजुलु नटाल प्रांतों में कई मौतें हुई, जहां लोगों ने कई दुकानों से भोजन, बिजली उपकरण, शराब और कपड़े चुराए।

जुमा को अदालत की अवमानना के मामले में बृहस्पतिवार को 15 महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद छिटपुट हिंसा भड़क गई थी।

गाउतेंग प्रांत के प्रीमियर डेविड मखुरा ने बताया, ‘‘आपराधिक तत्वों ने स्थिति का फायदा उठाया। हालांकि, प्रांत में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन स्थिति नियंत्रित होने से अभी दूर है। ’’

उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन से कहा, ‘‘हम समझ सकते हैं कि जो बेरोजगार हैं, उनके पास पर्याप्त भोजन नहीं है। हम समझ सकते हैं कि स्थिति महामारी के चलते बदतर हो गई। लेकिन यह लूट यहां हमारे कारोबार को कमजोर कर रही है। ’’

इस बीच मंगलवार को भी जोहानिसबर्ग के शॉपिंग मॉल में लूटपाट जारी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll rises in violence in South Africa after Zuma jailed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे