Coronavirus: अमेरिकी सर्जन जनरल की चेतावनी- आने वाला हफ्ता देश को दुखी करने वाला और 9/11 जैसा होगा

By भाषा | Published: April 6, 2020 06:53 AM2020-04-06T06:53:55+5:302020-04-06T06:53:55+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें में भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई है।

Coronavirus: American Surgeon General's warning, coming week will be sad for the nation like 9/11 | Coronavirus: अमेरिकी सर्जन जनरल की चेतावनी- आने वाला हफ्ता देश को दुखी करने वाला और 9/11 जैसा होगा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने रविवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकतर अमेरिकियों के लिए सबसे अधिक दुखी करने वाला होगा। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें में भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई हैं।

अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने रविवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकतर अमेरिकियों के लिए सबसे अधिक दुखी करने वाला होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें में भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई हैं।

एडम्स ने रविवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, ‘‘यह हमारा पर्ल हार्बर होगा, यह 9/11 जैसा होगा बस फर्क इतना होगा कि यह स्थानीय नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरे देश में होगा और चाहता हूं कि अमेरिका इसे समझे। अधिकतर लोगों में वायरस से हल्के या मध्यम श्रेणी के लक्षण सामने आते हैं जैसे बुखार और खांसी जो दो-तीन हफ्ते में ठीक हो जाती है। कुछ के लिए खासतौर पर बुजुर्ग और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों में वायरस से निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है और यहां तक मौत होने की आशंका है।’’

उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों ने लोगों को घर में ही रहने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। एडम्स ने कहा, ‘‘90 प्रतिशत अमेरिकी अपनी जिम्मेदारी तभी निभा रहे हैं यहां तक कि उन राज्यों में भी जहां पर निवास नहीं है, लेकिन अगर आप 30 दिन नहीं देंगे, आप हम समय दीजिए, एक हफ्ते का समय दीजिए, उतना दीजिए जितना दे सकते हैं ताकि इस हफ्ते हमारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं चरमरा जाए।’’

Web Title: Coronavirus: American Surgeon General's warning, coming week will be sad for the nation like 9/11

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे