कोरोना वायरस: चीन में 35 और लोगों की हुई मौत, दक्षिण कोरिया में 376 नए मामलों की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 1, 2020 08:38 IST2020-03-01T08:37:49+5:302020-03-01T08:38:26+5:30

Coronavirus: दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 376 और मामलों की पुष्टि की जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 3,526 पर पहुंच गई है। यह चीन के बाहर किसी देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं।

Coronavirus: 35 more people died in China, 376 new cases confirmed in south korea | कोरोना वायरस: चीन में 35 और लोगों की हुई मौत, दक्षिण कोरिया में 376 नए मामलों की पुष्टि

Demo Pic

Highlightsचीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है तथा रविवार को वहां 35 और लोगों की मौत हो गई। इस जानलेवा संक्रामक रोग से अभी तक देश में 2,870 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अधिकारियों ने शनिवार को 47 लोगों की मौत की सूचना दी थी।

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है तथा रविवार को वहां 35 और लोगों की मौत हो गई। इस जानलेवा संक्रामक रोग से अभी तक देश में 2,870 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अधिकारियों ने शनिवार को 47 लोगों की मौत की सूचना दी थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 573 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की है। इसी के साथ ही चीन के मुख्य भूभाग में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79,824 पर पहुंच गई है।

वहीं दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 376 और मामलों की पुष्टि की जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 3,526 पर पहुंच गई है। यह चीन के बाहर किसी देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं।

कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों ने एक बयान में बताया कि करीब 90 फीसदी नये मामले दाएगू और उसके पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग में सामने आए हैं। यह संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अधिकारियों ने शिन्चेओंजी चर्च ऑफ जीजस के 2,60,000 से अधिक सदस्यों की जांच की गई।

दरअसल, दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है। 

Web Title: Coronavirus: 35 more people died in China, 376 new cases confirmed in south korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे