Corona virus: खौफ के साए में जीने को मजबूर हुए चीन के लोग, 2900 की मौत, हजारों संक्रमित

By भाषा | Updated: March 1, 2020 08:50 IST2020-03-01T08:46:08+5:302020-03-01T08:50:48+5:30

चीन से फैले कोरोना वायरस से 85 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2900 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है।

corona virus killed 35 more people in china 376 news cases in south korea | Corona virus: खौफ के साए में जीने को मजबूर हुए चीन के लोग, 2900 की मौत, हजारों संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस से 35 और लोगों ने गंवाई जान, अमेरिका में भी एक व्यक्ति की मौत

Highlightsचीन में कोरोना वायरस से 35 और लोगों ने गंवाई जान, अमेरिका में भी एक व्यक्ति की मौतईरान में भी तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, हजारों लोगों की कराई जा सकती है जांच

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है तथा रविवार को वहां 35 और लोगों की मौत हो गई। इस जानलेवा संक्रामक रोग से अभी तक देश में 2,870 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अधिकारियों ने शनिवार को 47 लोगों की मौत की सूचना दी थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 573 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की है। इसी के साथ ही चीन के मुख्य भूभाग में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79,824 पर पहुंच गई है।

वहीं दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 376 और मामलों की पुष्टि की जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 3,526 पर पहुंच गई है। यह चीन के बाहर किसी देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों ने एक बयान में बताया कि करीब 90 फीसदी नये मामले दाएगू और उसके पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग में सामने आए हैं। यह संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अधिकारियों ने शिन्चेओंजी चर्च ऑफ जीजस के 2,60,000 से अधिक सदस्यों की जांच की गई। दरअसल दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर मीडिया को संबोधित करेंगे।

ईरान में हजारों लोगों की जांच कराने के आसार

ईरान हजारों लोगों की कोरोना वायरस जांच कराने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में शनिवार को फिर इजाफा हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियांउश जहांपुर ने कहा कि ईरान में कोरोना वायरस के 593 पुष्ट मामलों में से 43 व्यक्तियों की मौत हो गई है। उन्होंने बीबीसी फारसी सेवा की उस खबर को खारिज किया जिसमें ईरान में अज्ञात चिकित्सकीय अधिकारियों के हवाले से मृतक संख्या चार गुना अधिक बतायी गई थी। यद्यपि ईरान में ज्ञात मामलों की संख्या बनाम वायरस से होने वाली मृत्यु की दर सात प्रतिशत से अधिक है, जो कि अन्य देशों से ज्यादा है। इसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य जगह के विशेषज्ञों को इस बात को लेकर चिंतित कर दिया है कि कहीं ईरान संक्रमित होने वालों की संख्या कम करके तो नहीं बता रहा है। ईरान ने सड़कों पर स्प्रे करने वाले ट्रक और फ्यूमीगेटर उतार दिये हैं, इसके बावजूद अधिकारी वायरस की पहुंच को कमतर करके पेश करने का प्रयास कर रहे हैं। जहांपुर ने कहा, ‘‘हम इन 10 दिनों से देश में कोरोना वायरस के बारे में बातें कर रहे हैं, हमारे देश के 480 से अधिक व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई है, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया।’’ चीन में उभरने के बाद इस वायरस से 85 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2900 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है।

Web Title: corona virus killed 35 more people in china 376 news cases in south korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे