पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों का आतंकवादियों से कनेक्शन संभव, CIA की नई डायरेक्टर ने कहा- है करीबी नजर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 10, 2018 10:05 AM2018-05-10T10:05:04+5:302018-05-10T10:45:25+5:30

जिना हास्पेल अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक होंगी। जिना हास्पेल ने अमेरिकी सीनेट में अपनी नियुक्ति की पुष्टि की सुनवायी में पाकिस्तान और आतंकवाद के सम्बन्ध पर अपना मत रख रही थीं।

CIA new Director Gina Haspel said pakistan nuclear scientist might have link with terrorists | पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों का आतंकवादियों से कनेक्शन संभव, CIA की नई डायरेक्टर ने कहा- है करीबी नजर

CIA new Director Gina Haspel s

 ललित के झा 

वाशिंगटन , 10 मई ( भाषा ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सीआईए निदेशक पद के लिए नामित जिना हास्पेल का कहना है कि सीआईए आतंकवादी समूहों और पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों के बीच संभावित संबंधों को बेहद चिंतित है और आगे भी रहेगा।

सीनेट के समक्ष अपनी नियुक्ती की पुष्टि की सुनवायी के दौरान जिना ने यह बात कही। जिना ने कहा , ‘‘ आतंकवादी समूहों और पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों के बीच संभावित संबंधों को लेकर गंभीर चिंता है और हम इसपर करीब से नजर रखेंगे। ’’सीनेट अगर हास्पेल की नियुक्ति की पुष्टि कर देता है तो वह सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ( सीआईए ) की पहली महिला निदेशक होंगी।

इस बीच , ‘एपी’ की खबर के अनुसार जिना ने सुनवायी के दौरान खुद को प्रताड़ना कार्यक्रम के खिलाफ बताया और कहा कि उनकी समझ और मजबूत नैतिकता उन्हें राष्ट्रपति के ऐसे किसी भी आदेश का पालन करने से रोकेगी जो उन्हें आपत्तिजनक लगेगा।

सुनवायी के दौरान जिना ने कहा कि उनके नेतृत्व में सीआईए उस विवादित हिरासत एवं पूछातछ कार्यक्रम को दोबारा शुरू नहीं करेगा , जिसके तहत 9/11 हमले के बाद ‘ब्लैक साइटों’ पर कार्रवाई की गई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: CIA new Director Gina Haspel said pakistan nuclear scientist might have link with terrorists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे