क्रिस नॉथ मामला: सारा जेसिका पार्कर, सिंथिया निक्सन, क्रिस्टीन डेविस ने महिलाओं की हिम्मत को सराहा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:08 IST2021-12-21T13:08:00+5:302021-12-21T13:08:00+5:30

Chris Noth case: Sarah Jessica Parker, Cynthia Nixon, Christine Davis applaud women's courage | क्रिस नॉथ मामला: सारा जेसिका पार्कर, सिंथिया निक्सन, क्रिस्टीन डेविस ने महिलाओं की हिम्मत को सराहा

क्रिस नॉथ मामला: सारा जेसिका पार्कर, सिंथिया निक्सन, क्रिस्टीन डेविस ने महिलाओं की हिम्मत को सराहा

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 21 दिसंबर अभिनेता क्रिस नॉथ के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर, सिंथिया निक्सन और क्रिस्टीन डेविस ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए पीड़ित महिलाओं की हिम्मत की सराहना की।

इन अभिनेत्रियों ने वेब सीरीज ‘एंड जस्ट लाइक दैट’ में नॉथ के साथ काम किया था। नॉथ पर पिछले सप्ताह दो महिलाओं ने 2004 और 2015 में अलग-अलग मौकों पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।

पार्कर, सिंथिया और निक्सन ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक बयान में कहा कि वे इन महिलाओं की हिम्मत की ‘‘सराहना’’ करती हैं।

उन्होंने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘ हम क्रिस नॉथ के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में सुनकर बेहद दुखी हैं। सामने आकर अपने दुखद अनुभवों को साझा करने वाली महिलाओं का हम समर्थन करते हैं। हमें पता है कि ऐसा कदम उठाना बेहद मुश्किल है और हम इसके लिए उनकी सराहना करते हैं।’’

इस बीच, नॉथ ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ से उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को ‘‘स्पष्ट तौर पर झूठ’’ करार दिया और दावा किया कि संबंध आपसी सहमति से बनाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chris Noth case: Sarah Jessica Parker, Cynthia Nixon, Christine Davis applaud women's courage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे