बाइडन की ओर से जलवायु पर बुलाए गए सम्मेलन में शामिल होंगे चिनफिंग

By भाषा | Updated: April 21, 2021 17:11 IST2021-04-21T17:11:00+5:302021-04-21T17:11:00+5:30

Chinfing will attend a conference called by Biden on climate | बाइडन की ओर से जलवायु पर बुलाए गए सम्मेलन में शामिल होंगे चिनफिंग

बाइडन की ओर से जलवायु पर बुलाए गए सम्मेलन में शामिल होंगे चिनफिंग

बीजिंग, 21 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा इस हफ्ते जलवायु के मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शामिल होंगे। चीन की सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की।

चीन की आधिकारिक संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चिनफिंग ऑनलाइन सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बीजिंग से जुड़ेंगे और ‘महत्वपूर्ण भाषण देंगे’।

उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका दुनिय के सबसे बड़े ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जक हैं।

चिनफिंग ने गत दिसंबर में कहा था कि चीन वर्ष 2005 के स्तर से 65 प्रतिशत तक उत्सर्जन में कमी वर्ष 2030 तक करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinfing will attend a conference called by Biden on climate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे