चीन के सांसदों ने हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने पर सहमति जताई
By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:24 IST2021-03-11T17:24:54+5:302021-03-11T17:24:54+5:30

चीन के सांसदों ने हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने पर सहमति जताई
बीजिंग,11 मार्च (एपी) चीन की प्रतीकात्मक संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी के उस नवीनतम कदम का समर्थन किया जिसमें हांगकांग के क्षेत्रीय शासकों के चुनाव में वहां की जनता की भूमिका को कम करके नियंत्रण को मजूबत करने की बात कही गई है।
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में इस बदलाव के पक्ष में 2,895 वोट डाले गए वहीं एक सदस्य ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। किसी भी सदस्य ने विरोध में मतदान नहीं किया। यह मतदान उस बदलाव के समर्थन में किया गया है जो जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की संख्या कम करते हुए बीजिंग समर्थित समिति को हांगकांग के और सांसदों को नियुक्त करने का अधिकार देगी।
एनपीसी के सदस्यों की नियुक्ति पार्टी करती है और ये सदस्य पार्टी की योजनाओं को ध्वनिमत से अथवा बहुमत से पारित करते हैं।
मतदान की प्रक्रिया ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में हुई और इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पार्टी के अन्य नेता वहां माजूद थे।
एनपीसी के पास वास्तव में कोई अधिकार नहीं होता लेकिन पार्टी इसकी संक्षिप्त सालाना बैठक का इस्तेमाल सरकार की योजनाओं और अहम निर्यणों को सार्वजनिक करने के लिए करती है।
बृहस्पतिवार को ही एनपीसी ने सत्तारूढ़ दल के नए पंचवर्षीय विकास के मसौदे को भी मंजूरी दी।
हांगकांग के संबंध में जो बदलाव किए गए हैं उनमें 1,500 सदस्यीय चुनाव समिति क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी का और 90 सदस्यीय संसद के लिए ‘‘ अपेक्षाकृत बड़ी’’ संख्या में सदस्यों का चुनाव करेगा।
इससे पहले ‘हांगकांग न्यूज’ ने अपनी एक खबर में कहा था कि चुनाव आयोग एक तिहाई सांसदों का चुनाव करेगा।
एनपीसी की शासकीय स्थाई समिति के अध्यक्ष ली झानशू ने कहा,‘‘ सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा के लिए तथा हांगकांग में संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदलावों पर राजी हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।