चीन में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 32 हजार से अधिक नए मामले, महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा नए केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2022 09:48 AM2022-11-25T09:48:19+5:302022-11-25T09:58:28+5:30

चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर वृद्धि आई है। कल के 31,656 केस के मुकाबले आज नए मामले 32 हजार के पार पहुंच गए। चीन में कई इलाकों में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है।

China reports record 32,943 new COVID cases on Nov 24 vs 31,656 a day earlier | चीन में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 32 हजार से अधिक नए मामले, महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा नए केस

चीन कोरोना के 32 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 32,943 नए मामले सामने आए हैं।  चीन के वुहान शहर में 2019 में सामने आए संक्रमण के पहले मामले के बाद देश में सामने आए ये सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले कल भी रिकॉर्ड 31 हजार 656 केस सामने आए थे। ऐसे में चीन के कई इलाकों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।


चीन के झोंगझोउ के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है और वहां लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिन तक अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है। शहर की सरकार ने संक्रमण से निपटने की कार्रवाई के तहत वहां व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।

चीन में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस सप्ताह छह महीने बाद संक्रमण से मौत का एक मामला भी सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से 5,232 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और अन्य देशों की तुलना में चीन में संक्रमण से मौत के कम मामले सामने आए हैं, लेकिन फिर भी देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वायरस को लेकर कोई भी कोताही न बरतने की नीति अपना रखी है, जिसके तहत मामलों की संख्या देखते हुए इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जाती है। 

झोंगझोउ के बैयुन जिले में सोमवार को ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। व्यापक स्तर पर जांच किए जाने तक लोगों से घरों में रहने को कहा गया है। बीजिंग में इस सप्ताह एक प्रदर्शनी केंद्र में अस्थायी अस्पताल बनाया गया और बीजिंग इंटरनेशनल स्ट्डीज यूनिवर्सिटी में भी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। विश्वविद्यालय में संकमण का एक मामला सामने आया था। इससे पहले राजधानी में शॉपिंग मॉल और अन्य कार्यालयों को भी बंद कर दिया गया था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: China reports record 32,943 new COVID cases on Nov 24 vs 31,656 a day earlier

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे